'संजू' : मात्र 5 दिनों में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई, 200 करोड़ का आंकड़ा दूर नहीं
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 July 2018 3:17:02
रणबीर कपूर की एक्टिंग का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। उनकी फिल्म 'संजू' का 5 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार है। मात्र 5 दिनों में फिल्म ने डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रमेश कादल के ट्वीट के मुताबिक रणबीर कपूर की 'संजू' ने 5वें दिन डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
'संजू' फिल्म ने
शुक्रवार को 34.75 करोड़,
शनिवार को 38.60 करोड़,
रविवार को 46.71 करोड़
सोमवार को 25.35 करोड़
मंगलवार को 21.50 करोड़ की कमाई की।
#Sanju 's Early Estimates for Tuesday - July 3rd #India Nett is ₹ 21.50 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 4, 2018
5-Days Total is around ₹ 167 Crs..
Will cross the life-time #India Biz of #Race3 today..
Will become the 2nd Highest Grossing #Bollywood movie in #India after #Padmaavat today..
ऐसे में यह फिल्म कुल मिलाकर 166.91 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के इस बेहतरीन कलेक्शन को देखकर इतना तो तय है कि फिल्म वीकेंड से पहले ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। किसी भी फेस्टिवल या फिर छुट्टी के दिन रिलीज न होने के बाद भी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ा है तो वहीं यह भी साबित हो गया है कि अगर फिल्म की कहानी बेहतरीन हो तो वह दर्शकों को अपनी ओर खीचने में कामयाब रहेगी।
'संजू' 'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। 'बाहुबली 2' ने तीसरे दिन यानी रविवार को 46.50 करोड़ रुपए कमाए थे । वहीं 'संजू' ने 46.71 करोड़ कमाकर रिकॉर्ड बनाया है।
सलमान खान की 'रेस 3' तो 'संजू' के आगे टिक भी नहीं पाई । हाल ही में 'संजू' फिल्म की कामयाबी के बाद इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई। इस सक्सेस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टाराकास्ट पहुंची थी हालांकि विक्की कौशल इस पार्टी में नदारद थे। विक्की अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से सर्बिया गए है। पार्टी के दौरान रणबीर कपूर ने विक्की को वीडियो कॉल भी किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 'संजू' में रणबीर कपूर के अलावा विक्की कौशल के किरदार की जमकर तारीफ की जा रही है।