Sanju Trailer : थप्पड़ खाने से लेकर गटर के पानी के बीच रहे संजय दत्त, रोंगटे खड़े कर देंगे ये 6 सीन

By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 May 2018 4:55:52

Sanju Trailer : थप्पड़ खाने से लेकर गटर के पानी के बीच रहे संजय दत्त, रोंगटे खड़े कर देंगे ये 6 सीन

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हर दिन रिलीज हो रहे फिल्म के पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रखा था। लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर देखकर आपको यह समझ आ जाएगा कि संजय दत्त की लाइफ में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

फिल्म का ट्रेलर संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को बारिकी से दिखाता है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर जो कि हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं। दर्शक रणबीर की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में एक-एक सीन को वैसा ही दिखाने की कोशिश की गई है जैसा संजय दत्त की जिंदगी में घटा है। अभी तो सिर्फ ट्रेलर आया है। निश्चित ही फिल्म में और भी ऐसे कई सीन होंगे जिसमें दर्शक सिटी बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। फिलहाल ट्रेलर की बात करते हैं। ट्रेलर में कुछ सीन ऐसे हैं जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

# पुलिसवाले ने संजय दत्त को मारा थप्पड़

इस सीन में पहली बार संजय दत्त को पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा। नशे की हालत में संजय कांपने लगते हैं और बम ब्लास्ट की सारी सच्चाई बयां कर देते हैं।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

# टीना मुनीम और संजय दत्त की लव स्टोरी

टीना मुनीम बनी सोनम कपूर, संजय दत्त पर चीखती हुई आती हैं और उनसे अपना मंगलसूत्र मांगती हैं। इसके बाद नशे में धुत संजय दत्त कंमोड का ढक्कन सोनम के गले में पहना देते हैं।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

रणबीर कपूर का न्यूड सीन

बम ब्लास्ट में फंसे संजय दत्त को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है। जहां उनके सारे कपड़े उतारकर तलाशी ली जाती है। इस सीन में रणबीर पूरी तरह से न्यूड दिख रहे हैं।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

# पुलिस द्वारा टॉर्चर करते वक़्त दूसरा न्यूड सीन

एक और सीन में रणबीर न्यूड खड़े हैं और पुलिस उन्हें टॉर्चर करने के लिए उनसे तरह-तरह के काम करवा रही है। वहीं ड्रग्स ना मिलने के कारण संजय दत्त कांप रहे हैं।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

# जेल की काली रातें

संजय दत्त ने जेल में ऐसे बुरे दिन देखे हैं जिसे सोचकर भी रूह कांप जाए। ऐसा ही एक सीन फिल्म में भी है। जिसमें संजय दत्त सो रहे हैं और बगल में बने पॉट से गटर का पानी लीक होता है। संजय दरवाजा पीटते रह जाते हैं लेकिन कोई नहीं आता। उन्हें उसी गटर के पानी के बीच रहना पड़ता है।

bollywood,ranbir kapoor,sanju trailer,sanjay dutt biopic,sanju movie,sanju songs,download sanju movie ,बॉलीवुड,रणबीर कपूर,संजू,संजू ट्रेलर,संजय दत्त बायोपिक

# पिता सुनील दत्त का निधन

जब संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का निधन होता है तो वो टूट जाते हैं। जलती चिता के बीच खड़े संजय दत्त बेसुध दिख रहे हैं। यही मौका था जब संजय दत्त की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com