कास्टिंग काउच पर राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘मैंने भी शुरूआती दिनों में...’
By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Apr 2018 5:10:08
इन दिनों कास्टिंग काउच जैसे मुद्दे पर बॉलीवुड कि कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ अपनी राय व्यक्त कर रही है। इसी सिलसिले में अब राखी सावंत ने भी बड़ा बयान दिया है और बताया है कि शुरूआती दिनों में उन्हें भी कास्टिंग काउच जैसी बीमारी से दो-चार होना पड़ा था।
राखी सावंत ने मीडिया को बयान दिया है कि, ‘जब मैं एक स्ट्रगलर थी तो मैं भी कास्टिंग काउच से दो-चार हुई थी लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगी कि इंडस्ट्री का हर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ऐसा नहीं है। जैसे हर प्रोफेशन की लड़कियों को सेक्चुअल करप्शन से गुजरना पड़ता है, वैसे ही फिल्म इंडस्ट्री की लड़कियों को भी इसका सामना करना पड़ता है। जहां तक मेरी बात है तो मैंने बस शुरूआत में ही इसका सामना किया था। जब मैंने लोगों को न कहने की कला सीख ली, उसके बाद मेरे हुनर ने मुझे काम दिलाना शुरू कर दिया। मैं इंडस्ट्री के हर एक स्ट्रगलर को कहना चाहूंगी कि आप अपने हुनर पर भरोसा रखें और शॉर्टकट के चक्कर में न पड़ें। वैसे फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होता। जो होता है सहमति से होता है। आज कल तो लड़कियां कहती हैं, कुछ भी कर लो, मुझे काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर्स की क्या गलती है?’
जब राखी सावंत से कास्टिंग काउच पर सरोज खान की राय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सरोज खान का साथ दिया। राखी सावंत ने कहा, सरोज जी गलत नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी लड़कियां हीरोइन बनने आती हैं मगर कुछ और बन जाती हैं...आप समझ रहे हैं मैं क्या कहना चाह रही हूं?’
कास्टिंग काउच से बचने के लिए राखी सावंत ने स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने टैलेंट पर भरोसा रखना चाहिए और कॉम्प्रोमाइज करने की जगह सही वक्त और मौके का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा,'मैं स्ट्रग्लर्स से कहती रहती हूं कि वे शॉर्टकट्स की लालच में ना आएं। लेकिन क्या करेंगे, मुंबई है ही इतनी महंगी।'