2020: भारतीय सुपर हीरो की वापसी, हॉलीवुड से आएगा खलनायक, खोज जारी

By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 1:12:36

2020: भारतीय सुपर हीरो की वापसी, हॉलीवुड से आएगा खलनायक, खोज जारी

वर्ष 2017 में निर्माता निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी सफल फ्रेंचाइजी क्रिश के चौथे भाग की घोषणा करने के साथ ही इसकी प्रदर्शन तिथि 2020 घोषित कर दी थी। किसी फिल्म के इतनी जल्दी प्रदर्शन तिथि की घोषणा करना अपने आप में एक अजूबा था। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) से पहले आदित्या चोपडा (Aditya Chopra) ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की घोषणा 24 महीने पहले ही कर दी थी।

राकेश रोशन अपनी इस फिल्म को विश्व स्तर की फिल्म बनाने पर तुले हैं। बताया जा रहा है कि वे इस फिल्म में टॉप क्लास का वीएफएक्स काम में लेंगे, इसके लिए वे पश्चिम से भी टैलैंट की खोज कर रहे हैं। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) क्रिश-4 (Krrish 4) को सबसे बडी फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म की कहानी को फाइनल किया जा चुका है, जिसके अनुसार एक ऐसे हॉलीवुड सितारे की खोज की जा रही है तो इसमें खलनायक का पात्र अदा कर सके। साथ ही फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए हॉलीवुड के एक्शन निर्देशकों को लाने की बात की जा रही है।

bollywood,rakesh roshan,Hrithik Roshan,krrish 4 ,बॉलीवुड,राकेश रोशन,क्रिश-4

राकेश रोशन का सोचना है कि हॉलीवुड सितारे का साथ मिलने से फिल्म अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति मिल जाएगी। हॉलीवुड सितारों की पीआरओ कम्पनियों से बातचीत चल रही है अब देखना है कि इस फिल्म के लिए कौन सा हॉलीवुड स्टार विलेन के रूप में स्वयं को दर्शाने के लिए तैयार हो जाता है।

गौरतलब है कि राकेश रोशन ने क्रिश 4 को आगामी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करना चाहते हैं। इस बात की घोषणा राकेश रोशन ने पिछले साल ऋतिक रोशन के जन्म दिन के मौके पर ट्विटर के माध्यम से की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com