2020: एक साथ होगी क्रिश-4 व 5 की शूटिंग, हो सकती है देसी गर्ल की वापसी

By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 1:21:43

2020: एक साथ होगी क्रिश-4 व 5 की शूटिंग, हो सकती है देसी गर्ल की वापसी

हाल ही में समाचार प्राप्त हुए थे कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने 2.0 के निर्देशक एस.शंकर की अगली साई-फाई फिल्म को साइन कर लिया है जो इसी वर्ष के मध्य के बाद शूट की जाएगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सुपर हीरो के किरदार में नजर आएंगे। इस बात की चर्चा के साथ ही चर्चा उठी कि क्या ऋतिक अपने पिता राकेश रोशन की क्रिश 4 (Krrish 4) को आगे सरकायेंगे। लेकिन अब इस फिल्म के बारे में समाचार आ रहे हैं राकेश रोशन शीघ्र ही इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस बार राकेश रोशन एक साथ इसके दो सीक्वल की शूटिंग कर सकते हैं। उनके स्टोरी प्रोसेस में क्रिश 4 (Krrish 4) के साथ क्रिश 5 (Krrish 5) को भी ध्यान में रखा जा रहा है।

bollywood,rakesh roshan,Hrithik Roshan,krrish 4,krrish 5,priyanka chopra ,बॉलीवुड,राकेश रोशन, ऋतिक रोशन,क्रिश 4,क्रिश 5,प्रियंका चोपड़ा

इन समाचारों के साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपडा भी क्रिश फ्रेंचाइजी में वापस आ सकती हैं। इसका कारण राकेश रोशन का फिल्म को ग्लोबल बनाना है। प्रियंका हॉलीवुड में जाना पहचाना नाम है जिसके चलते क्रिश 4 में उनके आने से फिल्म को विदेशों में भरपूर फायदा मिलेगा।

इन्हीं चर्चाओं के बीच इसके कथानक को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि क्रिश 4 में ‘कोई मिल गया’ के उस एलियन जादू की वापसी होगी जिसने सबका दिल जीत लिया था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म का कथानक चौथी पीढी को दिखायेगा। डॉ. संजय मेहरा से शुरू हुई ये कहानी उनके बेटे रोहित से लेकर उसके बेटे कृष्णा तक होते हुए अब कृष्णा के बेटे तक पहुुंचेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com