'5 weddings' का ट्रेलर हुआ रिलीज, राजकुमार राव पुलिस और नरगिस पत्रकार बन कर रहे हैं ये काम

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 Aug 2018 3:12:08

'5 weddings' का ट्रेलर हुआ रिलीज, राजकुमार राव पुलिस और नरगिस पत्रकार बन कर रहे हैं ये काम

राजकुमार राव Rajkumar Rao के फैंस को 1 महीने के भीतर ही उनकी 3 अलग-अलग फिल्में देखने को मिलने जा रही हैं। तीनों ही फिल्मों में एक्टर अलग-अलग रंग में रंगे हुए नजर आने वाले हैं और देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी फिल्म दर्शकों का ज्यादा भाती है। अगले शुक्रवार यानी कि 31 अगस्त को राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। इसके बाद 14 सितंबर को राजकुमार राव की एक अन्य फिल्म ‘लव सोनिया’ रिलीज होनी है। इस फिल्म को ​अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में खूब सराहना मिल चुकी है।

आज राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म '5weddings' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी Nargis Fakhri, एक्टर बो डेरेक और कैंडी क्लार्क लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

bollywood,rajkumar rao,nargis fakhri,5 weddings,5 weddings trailer ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,नर्गिस फाखरी

फिल्म '5वेडिंग' के ट्रेलर की शुरूआत होती है राजकुमार राव और उनके दोस्त के साथ जो कि पुलिस की वर्दी में एक घर का दरवाजा खटखाटाते हैं। इसके बाद राजकुमार राव को बताया जाता है कि एक अमेरिकन पत्रकार इंडिया आ रही है और इसकी जिम्मेदारी एक्टर को दी जाती है।

अमेरिकन जर्नलिस्ट के रोल में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी नजर आ रही हैं। फिल्म का सब्जेक्ट ही शादियां है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कितनी कलरफुल होने वाली है। ये फिल्म का दूसरा ट्रेलर है। इससे पहले भी फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

फिल्म मेें नरगिस जो कि एक पत्रकार के किरदार में हैं वो भारत के कलरफुल और ट्रेडिशनल शादियों को कवर करने आती है। शादीयों में होने वाली रस्मों और उनसे जुड़ी चीजों को नरगिस कवर करती है। इसके साथ ही इस फिल्म में नरगिस और राजकुमार राव के बीच रोमांस का भी तड़का लगाया गया है।

साथ ही फिल्म के बीच में ट्विस्ट भी आते है हालांकि इसको जानने के लिए तो हमें फिल्म का इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म में एक पंजाबी गाने के साथ इस फिल्म को पूरा कर रहा है जो कि बैकग्राउंड में चलाया जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म काफी दमदार होगी।

फिल्म '5वेडिंग' को डायरेक्टर नम्रता सिंह गुजराल डायरेक्ट कर रही है। इसके साथ ही फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यूनिग्लोब एंनटरटेनमेंट इस फिल्म का प्रोेडक्शन कर रहा है। अगर बात करें एक्टर राजकुमार राव की फिल्मों के बारे में तो उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री' 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्घा कपूर लीड रोल में नजर आ रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com