इस गंभीर बीमारी का शिकार है प्रियंका चोपड़ा, लेकिन पीसी की ये बात छू लेगी आपके दिल के तार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Sept 2018 5:59:34

इस गंभीर बीमारी का शिकार है प्रियंका चोपड़ा, लेकिन पीसी की ये बात छू लेगी आपके दिल के तार

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra का कहना है कि उन्हें अस्थमा की बीमारी है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। पीसी ने ये बात एक ट्वीट के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा कि उन्हें अस्थमा है और ये बात उन्हें किसी से छुपाने की जरुरत नहीं है। इतना ही नहीं प्रियंका ने लिखा कि उनकी ये बीमारी उनकी राह का रोड़ा नहीं बन सकती है। इस बेहद ही जुनूनी मैसेज में प्रियंका ने लिखा, 'जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अस्थमैटिक हूं (अस्थमा का शिकार हूं) और इसमें कुछ भी छुपाने जैसा नहीं है। मुझे पता है कि मुझे अस्थमा को काबू करना है, इससे पहले ये मुझे काबू में कर ले। जब तक मेरे पास इनहेलर हैं, अस्थमा मुझे मेरे लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकता और लिविंग 'ए बेरोक जिंदगी'।'

हालांकि प्रियंका चोपड़ा ने ये बातें एक कमर्शियल को रीट्वीट करते वक्त कहीं, लेकिन 'देसी गर्ल' का जज्बा हमें जिंदगी से भर गया। याद दिला दें कि जल्द ही प्रियंका अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ शादी कर घर बसाने की तैयारी में है। प्रियंका और निक की शादी इसी साल अक्टूबर में हो सकती है। उनकी शादी के लिए परिवार में तैयारियों का दौर भी शुरू हो गया है।

इधर प्रियंका अपने प्रोफेशनल वर्क फ्रंट को लेकर भी बिजी हैं। जल्द ही वो फरहान अख्तर की फिल्म 'स्काई इज पिंक' में दिखने वाली है। सोनाली घोष द्वारा निदेर्शित यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसे मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में शूट किया जाएगा। फिल्म के संवाद जूही चक्रवर्ती लिख रही हैं और इसके संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती हैं। फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ राय कपूर कर रहे हैं। खबरों के अनुसार 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है जो 13 वर्ष की आयु में फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित होने के बाद प्रेरक वक्ता बन गईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com