एक नेक काम के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी से मिली प्रियंका चोपड़ा

By: Pinki Thu, 12 Apr 2018 12:58:34

एक नेक काम के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी से मिली प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर देश के पीएम नरेंद्र मोदी से मिली हैं, इस बारे में जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी है। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूं जिन्‍होंने मुझसे, श्री जेपी नड्डा और श्रीमति मिशेल बेशलेट से, इसी साल दिसंबर में दिल्‍ली में होने वाली पार्टनर्स फॉरम से संबंधित विषय पर मुलाकात की। दरअसल ये मुलाकात एक प्रेस कांफ्रेस को लेकर थी, जिसका निमंत्रण देने के लिए प्रिंयका चोपड़ा पीएम मोदी से मिलीं, इस दौरान उनके साथ चिली की पूर्व प्रधानमंत्री मिशेल बेकलेट भी थीं।

प्रियंका ने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर को पूरी तरह से महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए वहां के लोगों की भी जिम्मेदारी होता है। पुलिस अलर्ट, प्रशासन से भी ज्यादा जरूरी है कि वहां के लोग अलर्ट रहें। किसी लड़की को जब कोई छेड़ता है तो कोई कुछ बोलता नहीं है। ऐसे में कानुन और पुलिस क्या कर लेगी। इस दौरान प्रियंका ने अपनी बात खुलकर रखी। प्रियंका ने मी टू और टाइम्स अप जैसे अभियानों का ज्रिक कर कहा इन अभियानों ने साबित कर दिया है कि महिलांए चुनौतियों का सामना कर रही हैं। हमारा देश इससे अलग नहीं है। महिलाओं को लैंगिक पक्षपात के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। महिलाओं की आवाज दबने वाली नही है। हाल ही प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रंगभेद के कारण उन्हें हॉलीवुड फिल्म में नहीं लिया गया।

Very grateful to the honorable Prime Minister of India, Shri Narendra Modi to meet me, Shri J.P. Nadda (Indian Health Minister) and Mrs. Michelle Bachelet, (former President of Chile, incoming #PMNCH Chair) in regards to being a patron for the Partners' Forum which is being held in New Delhi in December this year. The aim is very important - the improvement and transformation of access to quality healthcare at at every life stage for women, children and adolescents, in an effort to help achieve the Sustainable Development Goals in 2030. This year, India will play host to the largest ever Partners' Forum, with more than 1,200 delegates from more than 92 countries. It was an insightful, positive conversation which was very heartening and inspiring because of the personal commitment of everyone at the meeting. We covered a lot of ground from the various efforts being taken by individual countries & partners to building a collective environment that could help propel the change we seek for a better world. We started something important today and I am looking forward to what is being set in motion. @narendramodi #JPNadda #MichelleBachelet #2018PMNCHLive #PMNCH #PartnersForum

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

बता दे, इस बार प्रियंका मुलाकात के दौरान सफेद रंग के बेहद ही सादगी पूर्ण लेकिन खूबसूरत लिबास में नजर आईं। प्रियंका पिछले साल बर्लिन में पीएम मोदी से मिली थीं, इस दौरान उन्होंने शार्ट ड्रेस पहन रखी थीं, जिसकी वजह से उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया था लेकिन इस बार उनके ड्रेस की तारीफ हो रही है। लोगों उनके लुक और उनके काम की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com