भैय्याजी सुपरहिट : माथे पर बिंदी, मांग पर सिंदूर और हाथों में बंदूक, 5 साल बाद प्रीति जिंटा की बॉलीवुड में वापसी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Aug 2018 4:19:02

भैय्याजी सुपरहिट : माथे पर बिंदी, मांग पर सिंदूर और हाथों में बंदूक, 5 साल बाद प्रीति जिंटा की बॉलीवुड में वापसी

पूरे 5 साल बाद ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को फिल्म से अपने किरदार की झलक साझा की। 43 वर्षीया एक्ट्रेस ने अपनी आगामी फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट (Bhaiaji Superhit)' का पोस्टर जारी किया है, जिसमें प्रीति दबंग अंदाज में बंदूक थामे नजर आ रही हैं। लंबे समय के अंतराल के बाद 'भैय्याजी सुपरहिट' के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहीं प्रीति जिंटा ने मंगलवार को फिल्म से अपने किरदार की झलक साझा की। प्रीति ने ट्विटर पर अपना लुक साझा करते हुए लिखा, "दोस्तों, अनुमान लगाओ ये क्या है? यह 'भैय्याजी सुपरहिट' की सपना दुबे है। फिल्म 19 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

अपनी वापसी को लेकर उत्साहित अभिनेत्री ने लिखा, “पीजे की वापसी।”

नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, अमीशा पटेल और मुकुल देव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मालूम हो कि, प्रीति की आखिरी फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। वह 'इश्क इन पेरिस' से बतौर एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और राइटर के तौर पर जुड़ी थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com