रीता भादुड़ी : 1968 में फिल्म 'तेरी तलाश में' से की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत, आज 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

By: Pinki Tue, 17 July 2018 12:07:12

रीता भादुड़ी : 1968 में फिल्म 'तेरी तलाश में' से की थी फ़िल्मी करियर की शुरुआत, आज 12 बजे होगा अंतिम संस्कार

स्टार भारत पर आने वाले टीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी ने बीती रात दुनिया को अलविदा कह दिया। वे 62 साल की थीं। डॉ. हाथी के बाद टीवी इंडस्ट्री को ये दूसरा झटका लगा है। रीता भादुड़ी टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना चेहरा थीं। किडनी खराब होने की वजह से उनका निधन हुआ है। फिल्म और टीवी जगत की दिग्गज अभिनेत्री रीता भादुड़ी को अंतिम विदाई दी जा रही है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर मुंबई में 12 बजे अंधेरी ईस्ट, क्रिमेशन ग्राउंड, पारसी वाडा रोड मुंबई में किया जायेगा।

bollywood,rita bhadhuri,veteran actor rita bhadhuri,veteran actor,passed away ,बॉलीवुड,रीता भादुड़ी,निधन

रीता भादुड़ी 1970 के दशक से फिल्मों में सक्रीय थीं और उन्हें 1990 के दशक तक फिल्मों में मां और दादी का रोल निभाते देखा गया है। लेकिन काफी लंबे समय से अब वो छोटे पर्दे पर नजर आ रही थीं। रीता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1968 में 'तेरी तलाश में' से की थी। इसके बाद उन्हें 1974 में कमल हसन के साथ मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म की खास बात ये थी कि चाइल्ड आर्टिस्ट के बाद कमल हसन इसी मलयालम फिल्म 'कन्याकुमारी' से इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे थे। कमल हसन को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया।

bollywood,rita bhadhuri,veteran actor rita bhadhuri,veteran actor,passed away ,बॉलीवुड,रीता भादुड़ी,निधन

रीता हालिया शो 'निमकी मुखिया' के अलावा कुमकुम, छोटी बहू, हसरतें और अमानतें जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने टीवी सीरीयलों के अलावा 'घर हो तो ऐसा', 'बेटा', 'कभी हां कभी ना', 'रंग', 'तमन्ना', 'अनुरोध', 'फूलन देवी', 'दलाल' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। रीता बहुत ही जिंदादिल इंसान थीं। रीता की किडनी कई सालों से काफी कमजोर हो गई थी, जिसके चलते हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। रीता भादुड़ी का का जन्म चार नवंबर 1955 में हुआ था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस अदाकारा ने 71 फिल्मों में काम किया। टीवी पर भी रीता भादुड़ी ने 30 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया। उनको भारतीय सिनेमा में अपने सपोर्टिंग रोल्स के लिए जाना जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com