मनमोहन की चर्चा थमी नहीं और अब मोदी पर बायोपिक

By: Priyanka Maheshwari Sat, 29 Dec 2018 4:32:58

मनमोहन की चर्चा थमी नहीं और अब मोदी पर बायोपिक

ऐसा लगता है बॉलीवुड में बायोपिक फिल्में अपने पीक पर हैं। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनाई गई फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ है और अब खबर आ रही है कि आगामी वर्ष भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बॉयोपिक बनाई जा रही है, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए विवेक ओबेरॉय को लिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार करने जा रहे हैं।

बॉम्बे टाइम्स के अनुसार, बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 से शुरू होगी। खबर है कि बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय फिल्म में पीएम नरेन्द्र मोदी का किरादर निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के अलावा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। अपने किरदार को लेकर विवेक ओबेरॉय बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। लेकिन इस फिल्म के किरदार और निर्देशक फाइनल हो गए है। मिली खबर के अनुसार, निर्देशक उमंग कुमार पीएम मोदी की बायोपिक को निदेर्शित करेंगे। पिछले डेढ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे।

bollywood,pm narendra modi,pm narendra modi biopic,vivek oberoi ,बॉलीवुड,नरेन्द्र मोदी,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,विवेक ओबेरॉय

ज्ञातव्य है कि अभी दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जारी किया गया है। जब से यह ट्रेलर जारी हुआ है तभी से यह फिल्म राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा। मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आए हैं। ट्रेलर में अक्षय खन्ना संजय बारू की भूमिका में दिखाई दिए थे।

ट्रेलर में दिखाया गया की प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह को किस तरह से राजनीति में उतार-चढाव को देखना पडा। जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट फिल्म में सोनिया गांधी का रोल निभा रही हैं तो वहीं राहुल गाँधी के किरदार में अर्जुन माथुर नजर आए। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मोदी के बॉयोपिक के लिए अभी तक सिर्फ विवेक ओबेराय के नाम व किरदार की घोषणा के साथ सिर्फ निर्देशक का नाम ज्ञात हुआ है। फिल्म के अन्य सितारों और तकनीकी पक्ष और निर्माण संस्था के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com