Kamariya Video Song: र‍िलीज हुआ 'स्‍त्री' का गाना 'कमर‍िया', दिखा नोरा फतेही का नया अवतार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Aug 2018 2:02:58

Kamariya Video Song: र‍िलीज हुआ 'स्‍त्री' का गाना 'कमर‍िया', दिखा नोरा फतेही का नया अवतार

15 अगस्‍त को र‍िलीज होने वाली अभ‍िनेता जॉन अब्राहम की फ‍िल्‍म Satyameva Jayate के दिलबर song पर जबरदस्‍त डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों में राज़ करने वाली नोरा फतेही का एक और आइटम नंबर 'कमर‍िया' रिलीज कर दिया है। इस गाने को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही थीं और बीते दिन निर्माताओं ने नोरा का एक फोटो भी रिलीज किया था, जिसके बाद हर कोई ‘कमरिया’ गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बता दे, ये गाना राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ‍िल्‍म 'स्‍त्री' का है।

bollywood,nora fatehi,kamariya video song,stree movie,stree,rajkumar rao ,बॉलीवुड,कमर‍िया,स्त्री,नोरा फतेही,राजकुमार राव

कमरिया’ गाने की बात की जाए तो नोरा फतेही स्‍टेज पर डांस करती द‍िख रही हैं और उनके साथ राजकुमार राव, अपारशक्‍त‍ि खुराना मस्‍ती में झूमते नजर आ रहे हैं। डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक की फ‍िल्‍म स्‍त्री के इस गाने को चार स‍िंगर्स ने म‍िलकर गाया है। ये स‍िंगर्स हैं आस्‍था ग‍िल, सच‍िन सांघवी, ज‍िगर सरैया, द‍िव्‍या कुमार। गाने के बोल वायु के द्वारा लिखे गए हैं, जो नोरा फतेही के ऊपर एक दम फिट बैठते हैं। गाने को देखकर ऐसा लगता है कि यह जल्द ही लोगों के बीच अपनी जगह बना लेगा। ये फ‍िल्‍म 31 अगस्‍त को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज होगी।

बता दें फिल्म ‘स्त्री’ एक हॉरर-कॉमेडी होगी, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। ‘स्त्री’ को राज और डीके ने लिखा है, जो ‘गो गोवा गॉन’ और ‘अ जेंटलमैन’ जैसी फिल्में बना चुके हैं और इसे डायरेक्ट अमर कौशिक ने किया है।

बता दें क‍ि डायरेक्‍टर म‍िलाप म‍िलन झावेरी की सत्‍यमेव जयते के गाने दिलबर-दिलबर में नोरा फतेही जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी। इस फ‍िल्‍म के ल‍िए यह गाना गाया है नेहा कक्‍कर और धवनी भानुषाली ने। यह फ‍िल्‍म स‍िनेमाघरों में अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म 'गोल्‍ड' से टकराएगी। इतना ही नहीं नोरा फतेही सलमान खान, कटरीना कैफ और दिशा पाटनी की ‘भारत’ में भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी। कई लोग मान रहे हैं कि ‘भारत’ में भी नोरा का स्पेशल डांस नम्बर ही होगा लेकिन हम आपको बता दें ऐसा नहीं है। वो फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर और सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com