दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी जरीन खान, एक्ट्रेस ने बताई दिल झकझोर देने वाली बात

By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Sept 2019 5:41:23

दो बार कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी जरीन खान, एक्ट्रेस ने बताई दिल झकझोर देने वाली बात

बॉलीवुड में #MeToo और कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। कभी दबी जुबान में तो कभी सबके सामने आकर एक्टर और एक्ट्रेस अपने साथ बीती घटना के बारे में बताते है। अब कास्टिंग काउच मुद्दे पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म वीर (Veer) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जरीन खान ने हाल ही में खुलकर बात की और साथ ही अपने साथ हुए हादसे के बारे में भी बताया।

zareen khan,zareen khan interview,zareen khan casting couch,casting couch,zareen khan casting couch experience,zareen khan about casting couch,zareen khan open up about casting couch incident,entertainment,bollywood news in hindi ,जरीन खान

दरअसल, हाल ही में जरीन खान (Zareen Khan) ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें जरीन खान (Zareen Khan) ने बताया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह कास्टिंग काउच जैसी घटना का एक बार नहीं, बल्कि दो बार शिकार बन चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें अपने साथ किसिंग सीन का रिहर्सल करने को कहा था। उन्होंने बताया कि वे पर्सन बोला कि तुम्हें संकोच छोड़ना होगा और उस वक्त मैं इंडस्ट्री में नई थी। तब उसने मुझे किस सीन का रिहर्सल करने का ऑफर दिया। मैंने कहा क्या? मैं रिहर्सल के लिए कोई किसिंग सीन नहीं करूंगी।

zareen khan,zareen khan interview,zareen khan casting couch,casting couch,zareen khan casting couch experience,zareen khan about casting couch,zareen khan open up about casting couch incident,entertainment,bollywood news in hindi ,जरीन खान

जरीन खान (Zareen Khan) ने कास्टिंग काउच से संबंधित एक और किस्से के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में ही एक व्यक्ति ने उनसे कहा था कि अगर वह दोस्ती से आगे बढ़ने में दिलचस्पी रखती हैं तो वह उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद कर सकते हैं। ये जरीन के लिए शॉक्ड कर देने वाला था। आपको बता दें कि जरीन ने सलमान खान के साथ साल 2010 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जरीन इसके बाद हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं। हिंदी के अलावा जरीन तमिल, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वही हाल ही में जरीन जल्द ही पंजाबी फिल्म 'डाका' के जरिए एक बार फिर धमाल मचाने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com