टाइगर-ऋतिक की 'War' को है अब 200 करोड़ का इन्तजार, क्या तोड़ पाएगी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड
By: Priyanka Maheshwari Mon, 07 Oct 2019 06:55:43
4 दिन में 128 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) की नजर अब 200 करोड़ पर है। बता दे, वॉर 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा छूने से पहले वॉर का सामना भारतीय सिनेमा की 5 सबसे बड़ी फिल्मों से है जिन्होंने कुछ ही दिनों में इस आकड़ें को छू लिया था।
बाहुबली 2
सबसे पहले बात करते है प्रभास की फिल्म बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन की (Bahubali 2)। इस फिल्म ने मात्र 6 दिनों में 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर दिया था।
संजू
दूसरे नंबर पर बात करते है संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म संजू (Sanju) की। इस फिल्म ने 7 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।
टाइगर जिंदा है
तीसरे नंबर पर बात करते है सलमान खान (Salman Khan) और कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) की। इस फिल्म ने सिर्फ 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।
दंगल
आमिर खान की फिल्म दंगल को हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में माना जाता है। दंगल ने मात्र 8 दिन में ही 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी।
पीके
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ने पीके (PK) ने लोगों को खूब हंसाया।इस फिल्म ने 9 दिन में ही 200 करोड़ की कमाई कर ली थी।
कुछ देर में हमारे सामने वॉर फिल्म की पांचवे दिन की कमाई आ जाएगी। जिससे यह पक्का हो जायेगा कि फिल्म कितने दिनों में 200 करोड़ का आकड़ा छूने में कामयाब होगी।
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।