200 करोड़ छूने को बेकरार ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'War', चौथे दिन करी धांसू कमाई
By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Oct 2019 08:40:13
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) ने रिलीज के चौथे दिन धांसू कमाई की है और इसी के साथ फिल्म ने चार दिनों में 123 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 27 से 28 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। (War Box Office Collection)
'वॉर' की चारों दिन की कमाई पर नजर डाले तो फिल्म ने पहले दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 53.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30 करोड़ वही अब चौथे दिन 27 से 28 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दे, वॉर 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr. Total: ₹ 96 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr. Total: ₹ 4.15 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2019
Total: ₹ 100.15 cr#India biz.
कमाई से इतर फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला। यहां तक कि लोगों ने ऋतिक (Hrithik Roshan) और टाइगर (Tiger Shroff) की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाहॉल के बाहर लाइनें लगाई हुई थीं। फिल्म ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा 'वॉर' (War) समीक्षकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही है। फिल्म को पहले 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। 'वॉर' ने गुजरात में सबसे ज्यादा कमाई की है। कमाई से इतर फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला।
बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।