100 करोड़ी हुई ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'War', इतनी हुई तीसरे दिन की कमाई

By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 Oct 2019 08:14:54

100 करोड़ी हुई ऋतिक-टाइगर की फिल्म 'War', इतनी हुई तीसरे दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करने वाली बॉलीवुड के दमदार एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) ने तीसरे दिन यानि शुक्रवार को करीब 22-23 करोड़ रुपये की धांसू कमाई की है। इसी के साथी ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की तीन दिन की कमाई पर नजर डाले तो पहले दिन यानि बुधवार को फिल्म ने 53.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़ और तीसरे दिन 22-23 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म ने केवल तीन दिनों में 95 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वीकेंड तक यानि शनिवार और रविवार दोनों दिन मिलाकर फिल्म की टोटल कमाई 150 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। 'वॉर' (War) ने गुजरात में सबसे ज्यादा कमाई की है। कमाई से इतर फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला। यहां तक कि लोगों ने ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाहॉल के बाहर लाइनें लगाई हुई थीं। फिल्म ने अपनी प्रीबुकिंग के जरिए रिलीज से पहले ही 31-32 करोड़ रुपये कमा लिये थे। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा 'वॉर' (War) समीक्षकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही है। फिल्म को पहले 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war box office report,war box office collection day 3,war box office  collection,vaani kapoor,hrithik roshan news,hrithik roshan new movie,tiger shroff new movie,tiger shroff news,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर बॉक्स ऑफिस

बता दे, वॉर 2019 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है।

Hrithik Roshan,tiger shroff,war,war box office report,war box office collection day 3,war box office  collection,vaani kapoor,hrithik roshan news,hrithik roshan new movie,tiger shroff new movie,tiger shroff news,entertainment,bollywood news in hindi ,ऋतिक रोशन,टाइगर श्रॉफ,वॉर,वॉर बॉक्स ऑफिस

बता दें कि फिल्म 'वॉर (War)' की कहानी 'कबीर' ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और 'खालिद' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की है। फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं। बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है, और फिर शुरू होते हैं जबरदस्त एक्शन। बाइक, कार, हेलीकॉप्टर, बर्फ पहाड़ हर जगह एक्शन देखने को मिलता है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट भी डाले गए हैं और फिल्म का अंत भी थोड़ा सरप्राइजिंग रखा गया है। इन सबसे इतर दर्शकों को वॉर में भरपूर मात्रा में ऐक्शन और स्टंट्स देखने को मिलेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com