अनुराग बसु की ‘लूडो’ में कैमियो करेंगी विद्या बालन, पहली बार करेंगे काम
By: Geeta Mon, 01 July 2019 4:24:39
बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्डर’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘बर्फी’ और ‘जग्गा जासूस’ सरीखी फिल्में बना चुके अनुराग बसु इन दिनों एक मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग बसु की वर्ष 2007 में आई उनकी फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल बताया जा रहा है। अनुराग बसु ने इस खबरों का खण्डन किया है और कहा है कि यह उस फिल्म का सीक्वल नहीं है। फिल्म की कास्ट को लेकर एक और खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी। वे किसी मुख्य भूमिका में नहीं अपितु कैमियो करेंगी। फिल्म में चार अलग-अलग कहानियाँ बताई जाएंगी जिनमें से किसी एक में उनका कैमियो होगा।
सोर्स के मुताबिक, ‘फिल्म में विद्या बालन का कैमियो रोल हो सकता है मगर अभी तक उनके किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता ये भी चाहते हैं कि विद्या फिल्म की स्टोरी का नैरेशन करें। अब ये देखने वाली बात होगी कि नैरेशन के अलावा वे फिल्म में कैसा रोल करती नजर आएंगी। विद्या और अनुराग काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। अनुराग ने विद्या को फिल्म ऑफर की और उन्होंने फिल्म के लिए फौरन हां कर दी। वे फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे
ज्ञातव्य है कि फिल्म की कास्ट में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) भी अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसा पहली दफा होगा जब अभिषेक बच्चन, अनुराग बसु (Anurag Basu) की किसी फिल्म में नजर आएंगे। अभिषेक के बारे में बात करते हु्ए अनुराग ने कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने हां कर दी। कुछ सीन्स लिखने के वक्त ही मैं फिल्म में अभिषेक की कल्पना करने लगा था.। उन्होंने स्क्रिप्ट को चंद सेकेंड पढऩे के बाद ही अपनी हामी भर दी थी। मुझे उनका काम पसंद है और वो एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें इसका क्रेडिट मिलना चाहिए। मैं उनके साथ काम करने का अवसर तलाश रहा था और आखिरकार अब ऐसा हो रहा है।
बहुत जल्दी सामने आयेंगे आप लोगों के। तब तक के लिए एक झलक। #AnuragBasu sir’s next with @fattysanashaikh pic.twitter.com/hL7ocqpOXO
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) January 17, 2019