चिलचिलाती धूप में विद्या बालन की फोटो ने लगाई और आग, इस अभिनेत्री को हुई जलन

By: Geeta Wed, 12 June 2019 4:51:45

चिलचिलाती धूप में विद्या बालन की फोटो ने लगाई और आग, इस अभिनेत्री को हुई जलन

आखिरी पर हिन्दी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आई अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों बाली में छुट्टियाँ बिता रही हैं। विद्या बालन वहाँ से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। जिन्हें देखकर ना केवल उनके फैन्स बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी जेलेस हो रहे हैं। हाल में विद्या ने बीच साइड की दो फोटो शेयर कीं। इन फोटोज को उनके प्रशंसकों ने तो खूब पसन्द किया, लेकिन अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जो कमेंट किया अब वो कमेंट भी इन फोटोज के साथ वायरल हो गया है। सोनाक्षी ने लिखा, तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले गई। सोनाक्षी के इस कमेंट को अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं।

vidya balan,vidya balan photos,vidya balan photo,sonakshi sinha,sonakshi sinha comment on vidya balan,vidya balan and   sonakshi sinha,vidya balan films,entertainment,bollywood ,विद्या बालन, विद्या बालन की फोटो, विद्या बालन सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा

विद्या बालन पर लौटे तों वह अपनी हॉलीडे फोटोज में काफी शानदार लग रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, अदिति राव हैदरी, एकता कपूर समेत कई लोगों ने विद्या के लुक की तारीफ की। वह मरून कलर की एक ड्रेस में नजर आईं। उनके बड़े गॉगल्स फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की याद दिला रहे हैं। उनके खुले और गीले बाल उनके सीने को छुपाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। विद्या बालन का खुला हुआ पूरा सीना बाहर को निकलता दिखाई दे रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या बालन आखिरी बार तेलुगु फिल्म एनटीआर कथानायडू में नजर आईं थी। इससे पहले वे आखिरी बार 2017 में बॉलीवुड फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com