‘छपाक’ के प्रदर्शन से पूर्व मेघना ने शुरू की दूसरी फिल्म, विक्की कौशल आएंगे नजर
By: Geeta Thu, 27 June 2019 4:33:00
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर ‘राजी’ सरीखी फिल्म बना चुकी फिल्मकारा मेघना गुलजार ने हाल ही में दीपिका पादुकोण को लेकर ‘छपाक’ नामक फिल्म पूरी की है। यह फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है। इसके साथ ही मेघना गुलजार ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें वे एक बार फिर से विक्की कौशल को निर्देशित करती नजर आएंगी। मेघना ‘छपाक’ के बाद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। विक्की कौशल इस फिल्म में मानेकशॉ के रोल में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी इसका निर्माण करेगी। मेघना गुलजार ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘हम फिल्म का ड्राफ्ट पूरा करने के बाद विक्की कौशल से बात करना चाहते हैं।
एक दिन मैंने विक्की को फोन किया जो मेरी लोकेशन के पास में ही था। मैंने उसे कॉफी पर बुलाया। हमने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बारे में बात की। वो उसी समय अमेरिका जाने वाला था और उसने मुझसे कहा कि वो स्क्रिप्ट नहीं पढऩा चाहता और वो ये फिल्म करेगा, लेकिन मैंने उससे गुजारिश की कि वो पहले इसे पढ़ ले और फिर मुझे कॉल करे। उसे वो कहानी बहुत पसंद आई। ‘राजी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैंने विक्की को सैम मानेकशॉ की कहानी के बारे में बताया था। ये फिल्म उनकी बॉयोपिक नहीं होगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भवानी अय्यर (राजी) और शांतनु श्रीवास्तव (बधाई हो) काम कर रहे हैं।’
A Soldier’s Soldier.
— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) June 27, 2019
A Gentleman’s Gentleman.
In remembrance, on the death anniversary of Field Marshal Sam Manekshaw.
It is my honour to tell the story of one of India's greatest war heroes, with @vickykaushal09 essaying the historic man!@RonnieScrewvala @RSVPMovies pic.twitter.com/Ry4J7EIFjN
मेघना गुलजार की इस फिल्म के बारे में विक्की कौशल ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी (सैम मानेकशॉ) की उपलब्धियों के बारे में नहीं जानता। लेकिन मेरे माता-पिता बताते हैं कि वो एक बेखौफ देशभक्त थे, जिनके अंदर कमाल की लीडरशिप क्वालिटी थी। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के बारे में पढ़ते हुए मैंने उनके बारे में सुना था।’ फिल्म की तैयारियों के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि वह मानेकशॉ के करीबी लोगों से मिलेंगे। उनके बारे में पढ़ेंगे और वीडियो देखेंगे।