मालविका मोहन को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल

By: Geeta Mon, 01 July 2019 00:29:36

मालविका मोहन को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से दर्शकों के दिलों में स्थायी जगह बनाने वाले अभिनेता विक्की कौशल का कुछ समय पूर्व ही हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ था। अब कहा जा रहा है कि वे मालविका मोहन को डेट कर रहे हैं। मालविका मोहन ईशान खट्टर की पहली फिल्म ‘बियॉण्ड द क्लाउड्स’ में काम कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि विक्की और मालविका एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और एक दूसरे का साथ काफी पसंद करते हैं।

vicky kaushal dating,malavika mohanan boyfriend,vicky kaushal girlfriend,vicky kaushal films,sunny kaushal,entertainment,bollywood ,विक्की कौशल,मालविका मोहन

मुंबई में विक्की कितने भी बिजी हों, लेकिन कई बार मालविका के घर लंच या डिनर करने जाते हैं। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का रिलेशनशिप और भी मजबूत हो रहा है। हाल ही में विक्की अपने भाई सन्नी के साथ मालविका के घर डिनर के लिए गए थे। दिलचस्प बात यह है कि मालविका के घर पर खाने का विडियो भी विक्की अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं।

विक्की कौशल ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर संजू सरीखी फिल्म दी थी और इस वर्ष उन्होंने ब्लॉकबस्टर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक दी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 247 करोड़ का कारोबार किया है। इस कारोबार को अब तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पायी है। यहाँ तक कि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ भी इस मामले में पीछे रह गई है। अब वह चर्चा है कि अब वह फील्ड मार्शल सैम मानिकशॉ के किरदान में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com