देखें, अब तक कितनी कमाई करी विक्की कौशल की 'भूत' ने...

By: Pinki Wed, 26 Feb 2020 5:27:57

देखें, अब तक कितनी कमाई करी विक्की कौशल की 'भूत' ने...

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की पहली हॉरर फिल्म 'भूत (Bhoot)' गत शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर यह फिल्म लोगों को ज्यादा नहीं लुभा पाई, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने निराश किया है। विक्की कौशल की भूत ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके है और इसकी कमाई में रोजाना गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 2.10 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म के पांच दिनों की कमाई पर नजरडाले तो पहले दिन 5.10 करोड़, दूसरे दिन 5.52 करोड़, तीसरे दिन 5.74 करोड़, चौथे दिन 2.32 करोड़ और पांचवे दिन 2.10 करोड़ की कमाई करी है। फिल्म की टोटल कमाई 20.78 करोड़ हो गई है। साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई, पुणे और बंगलुरु जैसी मेट्रो सिटीज में अच्छी कमाई की है। वहीं नॉर्थ और राजस्थान, सीपी बरार, गुजरात के दर्शकों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया।

बता दें कि इस फिल्म को भानु प्रताप सिंह ने डायरेक्ट किया है। प्रोड्यूसर करण जौहर और शशांक खेतान हैं। इस फिल्म के जरिए शशांक खेतान बतौर फिल्म निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म के टाइटल के लिए करण जौहर ने मशहूर फिल्म डायरेक्ट राम गोपाल वर्मा से मुलाकात की थी। राम गोपाल वर्मा ने ही 2000 के दशक में भूत टाइटल के साथ अपनी दो फिल्में बनाई थीं।

बात करें फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप की तो ये मुंबई में हुए एक असल वाकये पर आधारित है। ये कहानी है एक समुद्री जहाज की, जो अचानक से मुंबई के छोर पर आकर खड़ा हो जाता है। ऐसे में विक्की कौशल को इसकी जांच के लिए भेजा जाता है। विक्की को जहाज पर जाकर उसके भूतिया होने का पता चलता है और फिर वह परेशानियों को झेलता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com