33 करोड़ फीस मिलती तो मुम्बई में बैठकर साक्षात्कार नहीं देता, दुनिया के सबसे महंगे हॉलीडे डेस्टिनेशन पर होता

By: Geeta Thu, 11 Apr 2019 3:41:06

33 करोड़ फीस मिलती तो मुम्बई में बैठकर साक्षात्कार नहीं देता, दुनिया के सबसे महंगे हॉलीडे डेस्टिनेशन पर होता

अपने अब तक के करिअर में एक भी असफल फिल्म नहीं देने वाले वरुण धवन इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में हैं। आगामी 17 अप्रैल को उनकी फिल्म कलंक का प्रदर्शन होने जा रहा है, दूसरे उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि रेमो डिसूजा ने अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर-3 के लिए वरुण को 33 करोड़ का मेहनताना दिया है और तीसरे इन दिनों वे अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को प्रशंसक द्वारा मारने की धमकी देने के चलते चर्चाओं में हैं।

varun dhawan,kalank,street dancer 3,alia bhatt,karan johar,remo dsouza,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,वरुण धवन,कलंक,स्ट्रीट डांसर 3,आलिया भट्ट,करण जौहर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

उनकी अब तक प्रदर्शित सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मुनाफा कमाया है, जिसके चलते मेकर्स उन पर मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं। फिल्म उद्योग में चर्चा है कि उन्हें फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर-3’ के लिए 33 करोड़ फीस दी गई है। ऐसी भी चर्चा थी कि इसके लिए कैटरीना को मात्र 7 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे जिसके चलते उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी।

varun dhawan,kalank,street dancer 3,alia bhatt,karan johar,remo dsouza,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,वरुण धवन,कलंक,स्ट्रीट डांसर 3,आलिया भट्ट,करण जौहर,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

हाल ही में वरुण से इस बारे में जब मीडिया ने बातचीत की तो उन्होंने कहा, बतौर फीस अगर मुझे 33 करोड़ रुपये मिलते तो मैं मुम्बई में बैठकर इंटरव्यू नहीं दे रहा होता बल्कि दुनिया के सबसे महंगे हॉलीडे डेस्टिनेशन पर घूम रहा होता। रकम का यह आंकड़ा बेबुनियाद है। अगर एक ही स्टार इतनी फीस ले तो फिल्म का पूरा बजट की गड़बड़ा जाएगा। मैं वैसा इंसान नहीं, जो बजट पर आंच आने दे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com