वाणी कपूर ने किया बिकनी पहनने से इनकार, हुआ करोड़ों का घाटा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 July 2019 1:30:44

वाणी कपूर ने किया बिकनी पहनने से इनकार, हुआ करोड़ों का घाटा

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अपनी बिकिनी वाली छवि को बदलना चाहती है, हालाकि ऐसा करने से उनकों नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। दरहसल, वाणी कपूर के हाथ से एक बड़े ब्रांड को प्रमोट करने का मौका निकल गया है। इसकी वजह उनका बिकनी पहनने से मना करना। मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को मिला ये ऑफर एक बड़ी स्किनकेयर प्रोडक्ट कंपनी का था। लेकिन विज्ञापन बनाने वाले निर्देशक का मानना था कि विज्ञापन में मॉडल को बिकनी पहनाई जाए। वाणी कपूर के सामने जब ये मांग रखी गई तो उन्होंने ऐसा करने से मना दिया।

vaani kapoor,vaani kapoor news,bikini,vaani kapoor in bikini,vaani kapoor bikini photo viral,vaani kapoor  movie,war,entertainment,bollywood ,वाणी कपूर,बिकिनी

बता दे, हाल ही में वाणी कपूर की आगामी फिल्म वार के ट्रेलर (WAR Trailer) जारी किया गया। इस ट्रेलर में वाणी को बिकनी पहने देखा गया था। उनकी पिछली फिल्‍म बेफिक्रे में भी उन्होंने कई बार बिकनी पहना था। लेकिन विज्ञापन में बिकनी पहनने को लेकर वाणी का कहना है कि विज्ञापन की पहुंच किसी भी फिल्म की तुलना में बहुत ज्यादा होती है। यही नहीं विज्ञापन लंबे समय तक लगातार प्रसारित किए जाते हैं। ऐसे में अगर वह बिकनी पहनकर विज्ञापन में दिखाई देंगी तो उनकी अभिनेत्री वाली छवि को नुकसान पहुंच सकता है। उनका मनना है कि अभी उनमें अभिनय काफी संभावनाएं हैं। अगर अभी वह किसी खास छवि में बंध जाती हैं कि उनके आगे करियर के लिए यह ठीक नहीं होगा।

vaani kapoor,vaani kapoor news,bikini,vaani kapoor in bikini,vaani kapoor bikini photo viral,vaani kapoor  movie,war,entertainment,bollywood ,वाणी कपूर,बिकिनी

हालांकि वाणी कपूर (Vaani Kapoor) को अभी यशराज बैनर के बाहर किसी और ने काम नहीं दिया है जबकि उनको इंडस्ट्री में आए पांच साल से अधिक का समय बीत चुका है। हालांकि ऐसा भी बताया जाता है‌ कि यशराज के साथ काम करने वाली नई अभिनेत्र‌ियों को तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट करना होता है। इस लिहाज से वार उनकी यशराज के साथ आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद वह दूसरे निर्माता निर्देशकों के साथ काम करने लगेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com