अनीस बज्मी से मिली तारा सुतारिया, ‘आँखें-2’ पर है नजर

By: Geeta Thu, 13 June 2019 7:31:58

अनीस बज्मी से मिली तारा सुतारिया, ‘आँखें-2’ पर है नजर

लेखक निर्देशक अनीस बज्मी के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं। इनमें से एक फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनका यह फ्यूचर प्रोजेक्ट ‘आँखें-2’ है जिसे वे इसी वर्ष शुरू करना चाहते हैं। हाल ही में उनके पास इस फिल्म में काम करने के सिलसिले में अभिनेत्री तारा सुतारिया ने मुलाकात की। तारा सुतारिया ने अपना करिअर करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से शुरू किया है। यह फिल्म असफल हो गई लेकिन तारा सुतारिया को दर्शकों ने न सिर्फ पसन्द किया अपितु उनके अभिनय की तारीफ भी की।

tara sutaria,anees bazmee,aankhen 2,paresh rawal,amitabh bachchan,Akshay Kumar,entertainment,bollywood ,तारा सुतारिया,स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2,आँखें-2,अनीस बज्मी

तारा इस समय मिलाप झावेरी की फिल्म ‘मरजावां’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘आरएक्स 100’ के रीमेक में भी साइन किया गया है। इस फिल्म से अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्मों में अपना करिअर शुरू करने जा रहे हैं। अब अगर रिपोट्र्स की मानें तो तारा सुतारिया की नजर अनीस बज्मी की आने वाली फिल्म ‘आंखें 2’ पर भी है। बताया जा रहा है कि तारा ने मंगलवार को अनीस बज्मी से मुलाकात की है। उस समय तारा के साथ उनके बिजनस मैनेजर भी थे। दूसरी तरफ बज्मी ने इस फिल्म के लिए कुछ ऐक्टर्स से मुलाकात की है। अनीस बज्मी पहले ही कह चुके हैं कि वह इस साल में ही ‘आंखें 2’ शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट होगी।

tara sutaria,anees bazmee,aankhen 2,paresh rawal,amitabh bachchan,Akshay Kumar,entertainment,bollywood ,तारा सुतारिया,स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2,आँखें-2,अनीस बज्मी

इससे पहले फिल्म के लिए मेकर्स जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान, सनी देओल और विकी कौशल जैसे कई ऐक्टर्स से मुलाकात कर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या तारा सुतारिया इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं। यह फिल्म मशहूर फिल्म ‘आंखें’ का सीक्वल होगी जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com