2019 में 5 फिल्मों में नजर आएंगी तापसी पन्नू, सभी से ‘हिट’ की उम्मीद

By: Geeta Mon, 11 Feb 2019 08:47:41

2019 में 5 फिल्मों में नजर आएंगी तापसी पन्नू, सभी से ‘हिट’ की उम्मीद

दक्षिण भारतीय फिल्मों में आशातीत सफलता प्राप्त करने के बाद बॉलीवुड में आई अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) ने पिछले एक-दो वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय को देखते हुए इस वर्ष उनके पास एकदम से 5 अलग जोनर की फिल्में हैं जिनमें वो दर्शकों के सामने आएंगी। हाल ही में उन्होंने आर बाल्की की फिल्म ‘मिशन मंगल (Mission Mangal)’ को पूरा किया है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विद्या बालन (Vidya Balan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आएंगे।

आइए डालते हैं एक नजर तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) की फिल्मों पर, जो इस वर्ष प्रदर्शित होंगी—

tapsee pannu,tapsee pannu movies,tapsee pannu upcoming movie,Akshay Kumar,vidya balan,sonakshi sinha,mission mangal,saand ki aankh,badla,tadka,game over,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,तापसी पन्नू,तापसी पन्नू की फिल्मे,तापसी पन्नू 2019 फिल्मे,मिशन मंगल,अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,सांड की आँख,बदला,तडक़ा,गेम ओवर

1. मिशन मंगल (Mission Mangal) —आगामी 15 अगस्त के मौके पर इस फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह मंगल ग्रह पर इंसान को भेजने की कहानी है। फिल्म का निर्माण आर.बाल्की कर रहे हैं, जो इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ‘पैडमैन’ में निर्देशित कर चुके हैं।

tapsee pannu,tapsee pannu movies,tapsee pannu upcoming movie,Akshay Kumar,vidya balan,sonakshi sinha,mission mangal,saand ki aankh,badla,tadka,game over,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,तापसी पन्नू,तापसी पन्नू की फिल्मे,तापसी पन्नू 2019 फिल्मे,मिशन मंगल,अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,सांड की आँख,बदला,तडक़ा,गेम ओवर

2. सांड की आँख (Saand ki aankh)—इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा शनिवार 9 फरवरी को की गई है। इसे अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित किया जाएगा। इस फिल्म में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी। अनुराग कश्यप पहले इस फिल्म को ‘वूमनिया’ के नाम से बनाने जा रहे हैं। यह दो शॉर्पशूटरों की कहानी हैं, जो सगी बहनें हैं।

tapsee pannu,tapsee pannu movies,tapsee pannu upcoming movie,Akshay Kumar,vidya balan,sonakshi sinha,mission mangal,saand ki aankh,badla,tadka,game over,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,तापसी पन्नू,तापसी पन्नू की फिल्मे,तापसी पन्नू 2019 फिल्मे,मिशन मंगल,अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,सांड की आँख,बदला,तडक़ा,गेम ओवर

3. बदला (Badla)— अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ‘पिंक’ में नजर आ चुकी तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) एक बार फिर से उनके साथ नजर आएंगी। इस बार फिल्म होगी ‘बदला (Badla)’, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। यह आगामी 8 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है। मूल रूप से यह एक स्पेनिश फिल्म का हिन्दी रीमेक है। कुछ दिनों पूर्व ही इसका पहला लुक जारी किया गया था जिसमें अमिताभ (Amitabh Bachchan) की पीठ को दिखाया गया था। जारी हुए पोस्टर में अमिताभ के दायें हाथ में एक सूटकेस नजर आ रहा था और बायें हाथ में उनके एक पिस्तौल नजर आ रही थी।

tapsee pannu,tapsee pannu movies,tapsee pannu upcoming movie,Akshay Kumar,vidya balan,sonakshi sinha,mission mangal,saand ki aankh,badla,tadka,game over,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,तापसी पन्नू,तापसी पन्नू की फिल्मे,तापसी पन्नू 2019 फिल्मे,मिशन मंगल,अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,सांड की आँख,बदला,तडक़ा,गेम ओवर

4. तडक़ा (Tadka) — मलयालम फिल्म ‘सॉल्ट एन पेपर’ के हिन्दी रीमेक ‘तडक़ा’ में तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) अभिनेता अली फजल के साथ नजर आएंगी। अली फजल को दर्शक ‘फुकरे’ के रूप में अच्छी तरह से जानते हैं। हालांकि उन्होंने इस फिल्म के अतिरिक्त भी कई और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। हिन्दी के साथ-साथ वे हॉलीवुड में भी सक्रिय हैं।

tapsee pannu,tapsee pannu movies,tapsee pannu upcoming movie,Akshay Kumar,vidya balan,sonakshi sinha,mission mangal,saand ki aankh,badla,tadka,game over,bollywood,bollywood gossips hindi,bollywood news hindi ,तापसी पन्नू,तापसी पन्नू की फिल्मे,तापसी पन्नू 2019 फिल्मे,मिशन मंगल,अक्षय कुमार,विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा,सांड की आँख,बदला,तडक़ा,गेम ओवर

5. गेम ओवर (Game Over) — हिन्दी फिल्मों में पूरी तरह से सक्रिय होने के बावजूद तापसी (Tapsee Pannu) ने दक्षिण भारत से नाता नहीं तोड़ा है। वे वहाँ भी सक्रिय हैं। इस वर्ष उनकी जो 5वीं फिल्म प्रदर्शित होगी वह दक्षिण भारत की है। ‘गेम ओवर (Game Over)’ नामक इस फिल्म में उनका पहला लुक जारी किया गया था जिसमें वे एक व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही थी और उनके दोनों पैरों में पट्टियाँ बंधी हुई हैं। इस फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवन ने किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com