यौन शोषण मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट तो गुस्साईं तनुश्री दत्ता उठाने जा रही है ये कदम

By: Priyanka Maheshwari Mon, 08 July 2019 3:56:23

यौन शोषण मामले में नाना पाटेकर को मिली क्लीन चिट तो गुस्साईं तनुश्री दत्ता उठाने जा रही है ये कदम

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने #MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालाकि तनुश्री द्वारा लगाए गए यौन शोषण आरोपों के मामले में अभिनेता नाना पाटेकर को क्लीन चिट मिल गई थी। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

दरहसल, नाना पाटेकर (Nana Patekar) को मिली क्लीन चिट से तनुश्री (Tanushree Dutta) काफी नाराज है। उन्होंने ओशिवाड़ा पुलिस पर गलत जांच का आरोप भी लगाया था। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि उनके गवाहों को डरा-धमका कर इस केस से निकलने पर मजबूर किया गया। वही अब एक्ट्रेस दोबारा इसके खिलाफ दुबारा कोर्ट में जाएँगी। तनुश्री दत्ता की जगह उनके वकील नितिन सतपुते ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में हाजिर हुए। उन्होंने कोर्ट में कहा कि हम बी-समरी रिपोर्ट का विरोध करते हैं।

tanushree dutta,nana patekar,tanushree metoo allegation,tanushree dutta case update,metoo,metoo campaign,entertainment,bollywood , तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर, तनुश्री दत्ता मीटू आरोप, तनुश्री दत्ता केस अपडेट

सतपुते ने रविवार को आईएएनएस को बताया, 'अदालत ने बी-समरी रिपोर्ट के खिलाफ एक याचिका दायर करने का समय दे दिया है, तनुश्री की लीगल टीम वहां मौजूद थी, लेकिन सुनवाई के दौरान ओशिवारा पुलिस स्टेशन का एक भी अफसर कोर्ट रूम में मौजूद नहीं था। मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता पुलिस उपायुक्त मंजुनाथ शिंगे ने जून में आईएएनएस को बताया था, 'हां, हमने अदालत के सामने बी-समरी रिपोर्ट दायर की है'। तनुश्री ने वकील ने बताया कि इस मामले में पुलिस के इस फैसले को चुनौती देंगे।

बता दें कि पिछले साल सितंबर में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के जरिए नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस मामले की जांच की गई तो पुलिस को नाना पाटेकर के खिलाफ कोई खास सबूत नहीं मिल सके। इस कारण से पुलिस ने इस केस की जांच को आगे बढ़ाने से मना कर दिया था। तनुश्री का आरोप था कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ बदसलूकी की थी। उन्होंने बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि गाने में वो किसी भी तरह से अश्लील और असहज डांस स्टेप नहीं करेंगी, लेकिन शूटिंग के दौरान नाना ने उन्हें छुआ था। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के अलावा गणेश आचार्य, फिल्म मेकर शमी सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया था। इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर घोटाले का आरोप भी लगाया है। तनुश्री का कहना है कि 'अपनी इमेज क्लीन रखने के लिए नाना पाटेकर किसानों को पैसे बांटने का काम करते हैं। उनके फाउंडेशन ने किसानों के नाम पर पैसे तो लिए हैं मगर किसानों को अभी तक बांटें नहीं'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com