2020 में वीमेंस डे पर ‘थप्पड़’ मारेंगी तापसी पन्नू, फिर मिला अनुभव सिन्हा का साथ

By: Geeta Sun, 07 July 2019 5:32:21

2020 में वीमेंस डे पर ‘थप्पड़’ मारेंगी तापसी पन्नू, फिर मिला अनुभव सिन्हा का साथ

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट आधारित ‘मुल्क’ और इस वर्ष ‘आर्टिकल 15’ देने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा सच्ची घटना पर आधारित एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित ‘आर्टिकल 15 (Article 15)’ बदायूं केस पर आधारित है। अपनी अगली फिल्म का नाम उन्होंने ‘थप्पड़’ रखा है जो आगामी वर्ष वीमेंस डे अर्थात् 8 मार्च को प्रदर्शित होगी। इस बात की जानकारी फिल्म की नायिका तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुभव सिन्हा के साथ तस्वीर शेयर करके दी है। तापसी इससे पहले अनुभव के साथ ‘मुल्क’ में काम कर चुकी हैं।

womens day,thappad,taapsee pannu films,taapsee pannu,anubhav sinha,taapsee pannu new movie,taapsee pannu news,entertainment,bollywood ,विमिंस डे, थप्पड़, तापसी पन्नू, अनुभव सिन्हा

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ‘मुल्क’ के बाद तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक बार फिर अनुभव सिन्हा के साथ काम करने जा रही हैं। तापसी ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट की तस्वीर भी शेयर की थी। अब तापसी ने अनुभव सिन्हा के साथ एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘कुछ अच्छे खाने के साथ एक नई शुरूआत। यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं सालों से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी। अनुभव सिन्हा के साथ इस पर काम करना मजेदार होगा। 8 मार्च 2020 के दिन के लिए तैयार रहें।’

इस तरह तापसी ने यह इशारा कर दिया है कि अगले साल वीमेंस डे 8 मार्च को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। रिपोट्र्स की मानें तो इस फिल्म का नाम ‘थप्पड़’ रखा गया है और अगस्त के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी और कहा जा रहा है कि ‘मुल्क’ की शूटिंग के समय ही अनुभव ने तापसी को इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com