‘गेम ओवर’ : 2रे सप्ताह में मुनाफे की ओर, लागत वसूल

By: Geeta Sun, 23 June 2019 10:41:10

‘गेम ओवर’ : 2रे सप्ताह में मुनाफे की ओर, लागत वसूल

तापसी पन्नू की हॉरर जोनर की फिल्म ‘गेम ओवर’ ने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में प्रदर्शित होकर अपनी लागत निकालने में कामयाब हो गई है। इस फिल्म ने तीनों भाषाओं में 14 जून को प्रदर्शित होने के बाद 20 जून तक बॉक्स ऑफिस पर 9.49 करोड़ का कारोबार करते हुए अपनी लागत वसूलने के साथ ही मुनाफे की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। शुक्र्रवार 21 जून से यह दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है।

taapsee pannu,game over,game over box office,game over box office collection,entertainment,bollywood ,तापसी पन्नू,गेम ओवर,गेम ओवर बॉक्स ऑफिस

गौरतलब है कि ‘गेम ओवर’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में दो से तीन किरदार हैं, लीड रोल में तापसी हैं। फिल्म में तापसी की अदाकारी शानदार है। गेम ओवर को निर्देशक अनुराग कश्यप ने बनाया है। इस फिल्म को जनता से प्यार मिलने के बाद तापसी ने कई बार अपने फैंस और दर्शकों का सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा किया है। इस जबरदस्त थ्रिलर फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 9 करोड़ की कमाई कर ली थी और अब दूसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई ठीकठाक चल रही है।

taapsee pannu,game over,game over box office,game over box office collection,entertainment,bollywood ,तापसी पन्नू,गेम ओवर,गेम ओवर बॉक्स ऑफिस

तापसी पन्नू की इस फिल्म का टोटल बजट 9 करोड़ था। अब अपनी लागत वसूलने के बाद ये फिल्म मुनाफा कमाने की राह पर है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में प्रदर्शित किया गया था। हिंदी भाषी जनता ने साउथ के मुकाबले इसे ज्यादा पसंद किया है। फिल्म ने 9.49 करोड़ की कमाई कर ली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com