‘गेम ओवर’ के कारोबार में आया उछाल, भारत-पाक मैच का असर नहीं
By: Geeta Tue, 18 June 2019 10:49:11
तापसी पन्नू के अभिनय से सजी हॉरर फिल्म ‘गेम ओवर (Game Over)’ अब धीरे-धीरे दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफलता प्राप्त कर रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के तीनों वर्जनों हिन्दी, तमिल और तेलुगू ने कुल मिलाकर 97 लाख का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन शनिवार को इस फिल्म ने 1.94 करोड़ का कारोबार किया और रविवार को इसने 2.04 करोड़ की राशि एकत्र करने में सफलता प्राप्त कर ली है। रविवार को इसके आंकड़ों को एक उपलब्धि माना जा सकता है क्योंकि उस दिन विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला था, जिसके चलते दर्शक सिनेमाघरों से दूर ही रहे थे।
#GameOver language-wise breakup...
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2019
Fri#Hindi: 38 lacs#Tamil: 30 lacs#Telugu: 29 lacs
Total: 97 lacs
Sat#Hindi: 88 lacs#Tamil: 50 lacs#Telugu: 56 lacs
Total: 1.94 cr
Sun#Hindi: 74 lacs#Tamil: 78 lacs#Telugu: 52 lacs
Total: 2.04 cr
Fri-Sun total: ₹ 4.95 cr
India biz.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़े जारी किए हैं। उनके अनुसार ‘गेम ओवर’ ने पहले दिन यानि शुक्रवार को हिंदी में 38 लाख, तमिल भाषा में 30 लाख, तेलुगू भाषा में 29 लाख का कारोबार किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने हिंदी में 88 लाख, तमिल भाषा में 50 लाख और तेलुगू भाषा में 56 लाख का बिजनेस किया था। इसके बाद इस फिल्म की कमाई 2.19 करोड़ रुपए हुई थी। अब तीसरे दिन ‘गेम ओवर (Game Over)’ की कमाई 4.95 करोड़ तक पहुंच गयी है। फिल्म के कारोबार में जिस तरह से उछाल देखने को मिल रहा है उसके पीछे सबसे बड़ा हाथ तापसी पन्नू की अदाकारी का बताया जा रहा है। दर्शक फिल्म देखने के बाद तापसी पन्नू की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहा है। यही माउथ पब्लिसिटी फिल्म को सफलता की ओर ले जा रही है।
#GameOver picked up on Day 2, but saw limited growth on Day 3 due to #INDvsPAK cricket match... Fri 97 lacs, Sat 1.94 cr, Sun 2.04 cr. Total: ₹ 4.95 cr. India biz... Language-wise breakup in next tweet.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 17, 2019
फिल्म में 27 साल की लडक़ी की कहानी दिखाई गयी है। इस भूमिका में तापसी पन्नू नजर आ रही हैं। वो अपने घर में अपनी हाउस मेड कला अम्मा के साथ अकेली रहती हैं। इसके साथ ही फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि वो एक मानसिक बीमारी से जूझ रही होती हैं। अतीत में हुए उनके साथ हादसे को याद कर वो जबरदस्त पैनिक होती है और उनको पैनिक अटैक आता रहता है। गौरतलब है कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को 40 दिनों के एक ही शेड्यूल में बनाकर तैयार कर दिया था। फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन को अनुराग कश्यप ने प्रस्तुत किया है।