त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी होगी ‘दबंग-3’, सोनाक्षी सिन्हा ने खोला राज
By: Geeta Wed, 26 June 2019 4:11:27
लम्बे समय से असफलता को झेल रही सोनाक्षी सिन्हा की उम्मीदें अब एक बार फिर से सलमान खान के साथ वाली फिल्म ‘दबंग-3’ पर लगी हैं। इस फिल्म की पिछली दोनों कडिय़ों में सलमान की पत्नी की भूमिका करने वाली सोनाक्षी इस बार भी इसी भूमिका में हैं। ‘रज्जो’ के रूप में वे दर्शकों के सामने तीसरी बार आने को तैयार हैं। पिछले दिनों खबरें थीं कि फिल्म में सोनाक्षी के अलावा एक और हीरोइन होगी। सलमान खान स्टारर फिल्म में प्रेम त्रिकोणात्मक के होने की भी चर्चा थी। इन सभी बातों पर अब सोनाक्षी सिन्हा ने बयान दिया है।
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि दबंग 3 में कोई लव ट्राएंगल नहीं होगा। बकौल सोनाक्षी, ‘नहीं. . .अटकलें होंगी, लेकिन निश्चित रूप से फिल्म की कहानी अलग होगी। इस फिल्म में नए किरदार भी होंगे क्योंकि हम दर्शकों को एक ही तरह की चीजें नहीं देना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही अच्छी फिल्म होगी।
सोनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि इस बार फिल्म के गाने में मुन्नी नहीं मुन्ना होगा, इसलिए भी मूवी को देखने में दर्शकों को मजा आएगा।