यूट्यूब पर खासा पसन्द किया जा रहा ‘शहर की लडक़ी’, अब तक मिले इतने करोड़ व्यूज
By: Geeta Sat, 06 July 2019 3:06:00
आगामी 2 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana)’ का गीत ‘शहर की लडक़ी (Sheher Ki Ladki)’ कल शुक्रवार को दोपहर बाद जारी किया गया था। इस गीत को यूट्यूब पर दर्शकों ने खासा पसन्द किया है। अब तक यू ट्यूब पर इसे 10,608,740 व्यूज मिल चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और बादशाह (Badshah) स्टारर फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को काफी पसन्द किया गया है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ को बिल्कुल अलग विषय पर बनाया गया है, जिस पर अमूमन लोग बात करना पसंद नहीं करते। जारी किया गया यह नया गाना 1996 में आई रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘रक्षक’ के सुपरहिट गाने ‘शहर की लडक़ी’ का ही नया वर्जन है।
‘खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhana)’ के इस दूसरे गाने में भी बादशाह अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस गाने को तुलसी कुमार ने भी अपनी आवाज दी है। फिल्म ‘रक्षक’ के इस गाने को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म के गाने में एक्ट्रेस डायना पेंटी गाने की धुन पर थिरकती नजर आ रही है, अचानक से इस गाने में रवीना टंडन (Raveena Tandon) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के आने से बिल्कुल अलग माहौल बन जाता है। इन दोनों सितारों को उनकी आज की उम्र के अनुरूप ही दिखाया गया है।
‘खानदानी शफाखाना’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा और अन्नू कपूर भी मुख्य भू्मिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा, दिव्या खोसला कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर निर्मित किया है।