‘आरआरआर’ से श्रद्धा कपूर ने किया किनारा, हो सकती परिणीति चोपड़ा की एंट्री
By: Geeta Tue, 23 Apr 2019 3:18:49
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में श्रद्धा कपूर नजर आ सकती हैं। श्रद्धा कपूर को हॉलीवुड अभिनेत्री डेजी एडगर की जगह लेने का मानस बनाया गया था पर अब सुनने में आ रहा है कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म में काम नहीं करेंगी। सूत्रों के अनुसार श्रद्धा कपूर का शेड्यूल बहुत ज्यादा व्यस्त है। वे इन दिनों मुम्बई में नील नितिन मुकेश के साथ ‘साहो’ की शूटिंग कर रही हैं। फिर उन्हें वरुण धवन के साथ ‘स्ट्रीट डांसर-3’ और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी-3’ की शूटिंग करनी है।
दूसरी तरफ ‘आरआरआर’ के निर्माता ऐसी अभिनेत्री की तलाश में हैं जो कि उनके साथ तुरन्त शूटिंग कर सके। वे अगले कुछ सप्ताहों में शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्रद्धा कपूर के इस फिल्म से किनारा कर लेने के बाद यह किरदार परिणीति चोपड़ा की झोली में जा सकता है। इस फिल्म में एनटीआर जूनियर और रामचरण के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन महत्त्वपूर्ण किरदारों में हैं।