‘साहो’: पहली बार इस तरह की भूमिका में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, करेंगी भरपूर एक्शन
By: Geeta Sun, 16 June 2019 2:55:22
कुछ दिन पूर्व ही प्रभास (Prabhas) अभिनीत फिल्म ‘साहो (Saaho)’ का टीजर जारी किया गया था, जिसके हिन्दी वर्जन ने यूट्यूब पर उम्मीदों से परे जाकर सफलता प्राप्त की थी। इस टीजर को मिली सफलता ने इस बात का संकेत दे दिया है कि यह फिल्म आगामी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरूआत करेगी।
इस फिल्म के टीजर में जहाँ प्रभास का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है वहीं इसकी नायिका श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी एक्शन मोड में नजर आई हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस फिल्म महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।
हाल ही में श्रद्धा ने ‘साहो’ में अपने पुलिस अफसर के रोल के बारे में बात की और कहा, ‘मैं पहली बार एक पुलिस अफसर का रोल करने जा रही हूं और मैं काफी एक्साइटेड हूं। यह रोल निभाना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि पुलिस हमारे देश के लिए इतना कुछ करती है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें रेप्रिजेंट कर रही हूं।’
‘साहो’ को भारत की सबसे बड़ी ऐक्शन थ्रिलर कहा जा रहा, जिसमें प्रभास दमदार ऐक्शन हीरो के रोल में दिखेंगे। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। बात करें श्रद्धा की, तो यह साल करियर के हिसाब से श्रद्धा के लिए दमदार होने वाला है। ‘साहो’ के अलावा श्रद्धा ‘छिछोरे’, ‘स्ट्रीट डांसर-3’ और ‘बागी 3’ में नजर आएंगी।