मुम्बई एयरपोर्ट पर कुछ यूं नजर आईं बॉलीवुड सुन्दरियाँ, नजर नहीं हटा सके कैमरामैन
By: Geeta Tue, 21 May 2019 7:27:09
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैसी सुंदर अभिनेत्रियां जैसे ही सोमवार को हवाई अड्डे पर पहुंचीं, सब उन्हें देखते रह गए। तीनों अपने अलग अंदाज में नजर आईं। फिल्मों के कारण व्यस्त चल रहीं श्रद्धा हवाईअड्डे पर तडक़-भडक़ दिखा रही थीं। उन्होंने सफेद टॉप के साथ नीले रंग की ढीली डेनिम जींस और मैचिंग भूरे रंग के जूते पहन रखे थे। इसके अलावा कूल ब्लैक शेड्स और ब्लू स्लिंग बैग के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।
दूसरी ओर, ‘दे दे प्यार दे’ की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ‘वाइन’ रंग का जंपसूट पहने दिखीं। वह इस लुक में काफी क्लासिक नजर आईं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने बाल खुले रखे और खुद को पूरी तरह से निखारने के लिए उन्होंने सनग्लास का सहारा लिया।
वहीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कम मेकअप के साथ जाना पसंद किया। वह फिर भी अलग अंदाज में अपनी सुंदरता के साथ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। उन्होंने पीले रंग का जंपसूट और आसमानी रंग की समर जैकेट पहनी हुई थी।