मुझे आमिर के साथ कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई: शरमन जोशी
By: Geeta Wed, 24 Apr 2019 10:41:24
आमिर खान इन दिनों लाल सिंह चड्ढा के लिए प्री प्रोडक्शन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित करेंगे जो फिलहाल इसके लिए कास्टिंग फाइनलाइज कर रहे हैं। सुनने में आया था कि शरमन जोशी इस फिल्म में महत्त्वपूर्ण रोल निभाने वाले हैं। हालांकि शरमन जोशी ने इस खबरों से इंकार किया है। वे कहते हैं, मुझे आमिर के साथ कोई फिल्म ऑफर नहीं की गई है। यह खबरें झूठी हैं।
हालांकि, मैं आमिर के साथ काम करना चाहता हूँ क्योंकि हमेशा यह एक अच्छा अनुभव रहा है। इसलिए अगर मुझे कोई फिल्म ऑफर होगी तो मैं इसे जरूर करूंगा। आमिर और शरमन ने 3 इडियट्स में साथ में काम किया है। शरमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज बारिश को प्रमोट करने में बिजी हैं और इसके साथ ही वे फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ की शूटिंग कर रहे हैं।