‘कबीर सिंह’ उम्मीद से ज्यादा हुई एडवांस बुकिंग, 15 करोड़ तक जा सकती है ओपनिंग
By: Geeta Fri, 21 June 2019 2:38:49
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की जिस हिसाब से एडवांस बुकिंग हुई है उससे इस बात को बल मिल गया है कि यह वर्ष 2019 की बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो सकती है। ट्रेड का अनुमान है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़ या उससे ज्यादा तक का कारोबार कर सकती है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त बज बन चुका है। फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जो प्यार में असफल होने पर शराबी बन जाता है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जिज्ञासा उत्पन्न कर दी थी और गानों ने इसे और भी बढ़ाने का काम किया है। ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर के करियर में गेम चेंजर साबित हो सकती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट में ‘कबीर सिंह’ की एडवांस बुकिंग के बारे में बात की है और बताया है कि यह फिल्म साल 2019 की सबसे शानदार ओपनिंग दर्ज कराने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म को लेकर दर्शकों में जो उत्साह नजर आ रहा है उसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। फिल्म की एडबांस बुकिंग बहुत ही शानदार है, जो यह भरोसा दिलाती है कि ‘कबीर सिंह’ पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग लेगी। ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर की सबसे बड़ी सोलो ओपनर का खिताब भी अपने नाम कर सकती है।
‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ-साथ किआरा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। किआरा एक सीधी-साधी लडक़ी बनी हैं, जो बहुत ही सादगी में रहना पसंद करती है। शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन के दौरान किआरा के बारे में बात की थी और बताया था किए यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इस किरदार के लिए किआरा ने खुद को एक कलाकार के तौर पर चैलेंज किया है और दर्शकों को उनकी अदाकारी पसंद आएगी।