इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर ‘कबीर सिंह’, पहला दिन 12 करोड़ से ऊपर, वीकेंड 40 करोड़!
By: Geeta Thu, 20 June 2019 1:56:23
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ शुक्रवार 21 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। पिछले डेढ माह से अपने ट्रेलर जारी के बाद से लगातार दर्शकों में चर्चा का विषय रही कबीर सिंह को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस अंदाज में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को दर्शकों का समर्थन मिल रहा है उसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है। पहले दिन के अनुमान को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह अपने पहले तीन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एकल प्रदर्शित होने का मौका मिल रहा है। कबीर सिंह के सामने कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। साथ पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई गेम ओवर, खामोशी और हॉलीवुड फिल्म मेन इन ब्लैक: इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर असफल हो चुकी हैं जिसके चलते ये फिल्में उसकी सफलता में रुकावट पैदा नहीं कर सकती हैं। ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की ‘भारत’ अपने सफर के दो सप्ताह पूरे कर चुकी है और अब यह बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसें ले रही है। इन्हीं कारणों से कबीर सिंह को न सिर्फ अच्छी ओपनिंग मिलेगी अपितु शनिवार और रविवार को उसे बड़ी तादाद में दर्शक संख्या भी मिलेगी।
‘कबीर सिंह’ मूल रूप से तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वागा रेड्डी ने किया है जिन्होंने अर्जुन रेड्डी को निर्देशित किया था। गौरतलब है कि फिल्म में शाहिद कपूर को प्यार में पागल प्रेमी के तौर पर दिखाया गया है। इसके साथ ही वो अपनी प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त नहीं करने के चक्कर में नशे का सहारा लेता है। यह एक्शन पैक्ड प्रेम कहानी है, जिसमें शाहिद कपूर का एक्शन अवतार भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। ट्रेलर जारी करने के बाद निर्माताओं ने इस फिल्म के गीतों को भी जारी कर दिया है, जो श्रोताओं और दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफल हुए हैं।