दूर हुई शाहिद कपूर की बेरोजगारी, 'कबीर सिंह' की सफलता ने दिलाई दो और फिल्में
By: Geeta Wed, 26 June 2019 1:23:42
गत 21 जून को प्रदर्शित हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किआरा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ की जबरदस्त सफलता ने शाहिद कपूर की बेरोजगारी दूर करने का रास्ता शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शाहिद कपूर को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्हें दो बड़े निर्माताओं ने अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है। इनमें से एक निर्माता करण जौहर हैं जो उनके साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘शानदार’ जैसा रोचक इतिहास लिख चुके हैं। वहीं दूसरे निर्माता निर्देशक निखिल आडवाणी हैं जो इन दिनों दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और दूसरी शाहिद कपूर के साथ प्लान की गई है।
बताया जा रहा है कि करण जौहर ने हाल ही में तेलुगू में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘जर्सी’ के रीमेक अधिकार खरीदे हैं। गत अप्रैल माह में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने तेलुगू भाषा बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को सुपर हिट फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवाया था। कहा जा रहा है कि करण जौहर को यह फिल्म बहुत पसन्द आई है और अब वे इसका हिन्दी वर्जन शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अपने 16 साल लम्बे करिअर में उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया है उनमें वे ‘शानदार’ को शामिल नहीं करना चाहते हैं। निखिल आडवाणी शाहिद कपूर के साथ जिस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे हैं उनका शीर्षक उन्होंने ‘बेल बॉटम’ रखा है।