‘कबीर सिंह’ मंगलवार को 100 करोड़ी क्लब में, सोमवार को कमाए 17 करोड़

By: Geeta Tue, 25 June 2019 11:26:55

‘कबीर सिंह’ मंगलवार को 100 करोड़ी क्लब में, सोमवार को कमाए 17 करोड़

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और किआरा आडवाणी (Kiara Advani) के अभिनय से सजी निर्देशक संजीव रेड्डी की फिल्म ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ बॉक्स ऑफिस पर अचानक आई बारिश की तरह दर्शकों को भिगो रही है। इस फिल्म की अप्रत्याशित सफलता ने बॉलीवुड को हैरान कर दिया है। शुक्रवार से रविवार तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 71 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने सोमवार टेस्ट को बड़ी सफलता के साथ पास कर लिया है। इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 17.54 करोड़ से ऊपर का कारोबार करते हुए इस साल प्रदर्शित हुई अभी तक की बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वर्किंग डे में हासिल होने वाला यह आंकड़ा फिल्म को ब्लॉकबस्टर की ओर ले जाने वाला है।

shahid kapoor,kiara advani,kabir singh 100 crore,kabir singh,kabir singh box office,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,किआरा आडवाणी,कबीर सिंह 100 करोड़

सोमवार के अनुमानित आंकड़ों को रविवार के आंकड़ों में मिलाकर देखें तो यह फिल्म 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 88.37 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है। इसे देखते हुए आसानी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ‘कबीर सिंह’ प्रदर्शन के 6ठे दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।

shahid kapoor,kiara advani,kabir singh 100 crore,kabir singh,kabir singh box office,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,किआरा आडवाणी,कबीर सिंह 100 करोड़

यह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के करिअर के पहली ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन पद्मावत उनकी सोलो फिल्म नहीं थी। इस फिल्म में उनसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण किरदार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के थे। वैसे भी इस फिल्म की सफलता का सारा श्रेय दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को दिया गया था। कबीर सिंह उनके 16 साल के करिअर में पहली ऐसी सोलो हीरो फिल्म होगी जो 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com