थम नहीं रहा ‘कबीर सिंह’ का तूफान, 6ठे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर हुई मूसलाधार बारिश
By: Geeta Thu, 27 June 2019 4:49:03
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को 17.54 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली इस फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने के बाद भी अपनी रफ्तार को लगातार बनाए रखा है। मंगलवार को इसने 16.53 करोड़ और बुधवार को 6ठे दिन 15.91 करोड़ का कारोबार करते हुए यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि यह फिल्म निश्चित तौर पर 200 करोड़ी क्लब में शामिल होगी।
Days taken to reach ₹ 💯 cr by mid-range films...#KabirSingh: Day 5#Uri: Day 10#TWMReturns: Day 11#Stree: Day 16#Raazi: Day 17#BadhaaiHo: Day 17#SKTKS: Day 25
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
Nett BOC. India biz.
#KabirSingh is displaying strong legs at the BO... Refuses to slow down on weekdays... Has eclipsed the biz of all films... Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr, Tue 16.53 cr, Wed 15.91 cr. Total: ₹ 120.81 cr. India biz. BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
आइए डालते हैं एक नजर कबीर सिंह के 6 दिन के कारोबार पर—
21 जून शुक्रवार 20.21 करोड़ रुपये
22 जून शनिवार 22.71 करोड़ रुपये
23 जून रविवार 27.91 करोड़ रुपये
24 जून सोमवार 17.54 करोड़ रुपये
25 जून मंगलवार 16.53 करोड़ रुपये
26 जून बुधवार 15.91 करोड़ रुपये
कुल दिन 6 कारोबार 120.81 करोड़
6 दिनों में यह फिल्म 120.81 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया गया है। यह फिल्म अब आसानी से दो सौ करोड़ में शामिल हो जाएगी। फिल्म ने सभी जगह सफलता हासिल की है और खासतौर पर युवा दर्शकों को यह बेहद पसंद आ रही है।