कबीर सिंह की सफलता पर भावुक हुए शाहिद, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

By: Geeta Fri, 05 July 2019 10:33:33

कबीर सिंह की सफलता पर भावुक हुए शाहिद, अपने किरदार को लेकर कही यह बात

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘कबीर सिंह (Kabir Singh)’ का जबरदस्त रुतबा बना हुआ है। गुरुवार को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ साल की दूसरी बड़ी हिट बनकर उभरी है, फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) की ‘भारत (Bharat)’ को पीछे छोड़ दिया है और अब उसकी नजर उरी पर है। लेकिन इस जबरदस्त सक्सेस पर शाहिद थोड़े इमोशनल नजर आ रहे हैं। इस मौके पर शाहिद ने एक लंबा नोट लिखकर अपने दिल की बात शेयर की है। शाहिद ने यह भी स्वीकार किया है कि कबीर सिंह (Kabir Singh) में उनका किरदार थोड़ा खामियों वाला है।

shahid kapoor,shahid kapoor news,shahid kapoor movie,kabir singh,kabir singh 250 crore,kabir singh box office,kabir singh box office report,Salman Khan,bharat,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,सलमान खान,भारत

शाहिद ने इस स्पेशल नोट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपका प्यार इतना जबरदस्त है कि शब्द हमेशा कम पड़ेंगे। उसे समझने के लिए उसे माफ करने और उसे पूरे दिल से प्यार करने के लिए धन्यवाद।’ इसके आगे किरदार के बारे में शाहिद ने लिखा है, ‘हम सभी अलग- अलग हैं और हम सभी को अपने दोषों से उठने का प्रयास करना चाहिए। अच्छा बनने के लिए, समझदार होना, दयालु होना चाहिए। वह (कबीर सिंह) त्रुटिपूर्ण है। आपने उसे अनुभव नहीं किया है। तुमने उसे समझा। इस वजह से मैंने कभी इतना अजीब महसूस नहीं किया। सबसे खामियों वाला चरित्र मैंने निभाया है।’ इसके आगे शाहिद लिखते हैं, ‘अब यह फिल्म मेरी फेवरेट बन गई है। वास्तव में भारतीय सिनेमा और दर्शकों ने एक लंबा सफर तय किया है। तुमने मुझे उडऩे के लिए पंख दिए हैं। समझ यह भी आया कि एक स्टार के लिए सिर्फ प्यार पाने का नहीं बल्कि समान अनुभव से नफरत सहने का साहस होना चाहिए। धन्यवाद। बार बार। आप सभी इस कहानी के नायक हैं।’

shahid kapoor,shahid kapoor news,shahid kapoor movie,kabir singh,kabir singh 250 crore,kabir singh box office,kabir singh box office report,Salman Khan,bharat,entertainment,bollywood ,शाहिद कपूर,कबीर सिंह,सलमान खान,भारत

गौरतलब है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने इस फिल्म की सफलता के बाद अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। अब वे प्रति फिल्म 22 करोड़ का मेहनताना ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दो फिल्मों को साइन किया है। वहीं दूसरी ओर ‘कबीर सिंह’ ने 3रे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है। उम्मीद है इस सप्ताह भर में वह आसानी से विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के कारोबार को पीछे छोडऩे में सफल हो जाएगी। उसका लक्ष्य अभी फिलहाल 250 करोड़ है उसे प्राप्त करने के बाद वह 300 करोड़ की ओर कदम बढ़ाएंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com