शाहरुख की अगली फिल्म ‘इंस्पेक्टर गालिब’, नजर आ सकती हैं माधुरी दीक्षित!

By: Geeta Tue, 09 Apr 2019 10:55:05

शाहरुख की अगली फिल्म ‘इंस्पेक्टर गालिब’, नजर आ सकती हैं माधुरी दीक्षित!

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शाहरुख खान काफी चर्चाओं में हैं। वे अपनी उन फिल्मों को लेकर चर्चाओं में हैं जो उन्हें लेकर बनाई जानी हैं। लेकिन वे उन पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। ‘जीरो’ की असफलता के बाद शाहरुख खान ने अभी तक कोई भी फिल्म स्वीकार नहीं की है। बीच में उनके सिद्धार्थ राय कपूर की फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ की चर्चा हो रही थी, लेकिन अचानक से इस फिल्म से भी वे बाहर हो गए। उसके बाद उनकी मधुर भंडारकर की फिल्म को लेकर चर्चा चली, जिसके बारे में अब कहा जा रहा है कि उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंस्पेक्टर गालिब’ की पटकथा पसन्द आई है और सम्भवत: वे इस फिल्म को कर सकते हैं।

इन समाचारों में यह भी कहा जा रहा है कि मधुर भंडारकर इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित को बतौर नायिका लेना चाहते हैं। 51 वर्ष की उम्र में यदि माधुरी को कोई नायिका का किरदार देगा इससे बढक़र और क्या हो सकता है। अब यह तो दर्शकों पर निर्भर करता है कि वे इस जोड़ी को नायक-नायिका के तौर पर पसन्द करेगा या नहीं।

अपनी रोमांटिक इमेज को दूर करते हुए शाहरुख खान इस फिल्म में रफ-टफ पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। ये यहाँ पर रेत माफियाओं से मुकाबला करते नजर आएंगे जो भवन निर्माण के काम में आने वाली ‘रेत’ अर्थात् ‘बजरी’ की ब्लैक मार्केटिंग करते हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कई हैरत अंगेज एक्शन दृश्य भी होंगे। अब देखने वाली बात यह है कि क्या शाहरुख खान इस फिल्म को स्वीकार करते हैं या नहीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com