. . . और अब 17 साल बाद भंसाली के साथ काम कर सकते हैं शाहरुख

By: Geeta Wed, 26 June 2019 1:23:51

. . . और अब 17 साल बाद भंसाली के साथ काम कर सकते हैं शाहरुख

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर आनन्द एल राय निर्देशित ‘जीरो (ZERO)’ की असफलता के बाद से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है पर उनकी चर्चा कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बराबर होती रहती है। कभी उनके बारे में कहा जाता है कि वे डॉन सीरीज की अगली फिल्म करने जा रहे हैं, कभी कहा जाता है कि वे सारे जहाँ से अच्छा कर रहे हैं। अब एक बार फिर से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर कहा जा रहा है कि वे निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ 17 साल बाद काम कर सकते हैं।

Shah Rukh Khan,sanjay leela bhansali,Salman Khan,alia bhatt,inshallah,shah rukh khan news,shah rukh khan latest  news,entertainment,bollywood ,शाहरुख़ खान,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,आलिया भट्ट

गौरतलब है कि इन दोनों सितारों से 17 साल पहले वर्ष 2002 में पहली और आखिरी बार ‘देवदास (Devdas)’ में काम किया था और अब दोनों कुछ विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। अब तक यह तय नहीं हुआ है कि वे किस विषय को लेकर काम करेंगे पर हो सकता है कि वह जल्द ही इस पर फैसला लेकर इसकी घोषणा करें। बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि संजय लीला भंसाली रंग भेद को लेकर जो फिल्म बना रहे हैं उसके लिए शाहरुख खान को अप्रोच करें।

Shah Rukh Khan,sanjay leela bhansali,Salman Khan,alia bhatt,inshallah,shah rukh khan news,shah rukh khan latest  news,entertainment,bollywood ,शाहरुख़ खान,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,आलिया भट्ट

भंसाली इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बनाई जा रही फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ के प्री प्रोडक्शन वर्क में जुटे में हुए हैं। इस फिल्म के जरिये वे 19 साल बाद सलमान खान (Salman Khan) को निर्देशित करने जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष अगस्त-सितम्बर में शुरू होगी और यह आगामी वर्ष ईद के अवसर पर प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com