अनुच्छेद 370 पर एक्ट्रेस ने कहा - जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे, यूजर बोला- हनुमान चालीसा पढ़िए
By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Aug 2019 5:52:08
केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया। ऐसे में जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा अब खत्म हो गया है। प्रस्ताव के अनुसार, जम्मू और कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा। केंद्र के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। अमित शाह के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। रिएक्शन की लिस्ट में शाहरुख खान की एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल है। हालांकि अपने ट्वीट के साथ ही माहिरा ट्रोल हो गई हैं।
आर्टिकल 370 पर माहिरा ने लिखा- 'जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है। ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है...जन्नत जल रही है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं।'
Have we conveniently blocked what we don’t want to address? This is beyond lines drawn on sand, it’s about innocent lives being lost! Heaven is burning and we silently weep. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds
— Mahira Khan (@TheMahiraKhan) August 5, 2019
माहिरा के ट्वीट के साथ ही सोशल मीडिया पर वो ट्रोल भी हो गई हैं। माहिरा के ट्वीट पर शुभम मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा- 'हनुमान चालीसा पढ़िये सब डर भाग जायेगा।'
वहीं एक दूसरे यूजर ने माहिरा के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा- पहले रोटी और नॉन की कीमतें तो समान कर लो।
हनुमान चालीसा पढ़िये सब डर भाग जायेगा😂
— शुbham Mishra (@_shubhammishra) August 5, 2019
Roti aur naan ke prices stable karlo pehle.
— Dexter 2.0 (@SpartanReturns) August 5, 2019
Why you disturb... #Kashmir in our #India 👈
— RakulPreetFc (@Rakulpreetfc10) August 5, 2019
जानेमन, आप अपने मुल्क के बारे मे सोचे ના की हमारे देश के बारे me
— Rocky Tripathi (@RockyRudrayTech) August 5, 2019
और ha थोड़ा हमें आजादी के समय और अभी की हिन्दू मुश्लिम population % बताने का कष्ट करें
एक यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा- 'आप क्यों चिंता कर रही हैं, कश्मीर तो भारत में आता है।'
Suffering? Are you Mad? You should be in mental hospital.
— Anuj Srivastava (@IamAsrivastava) August 5, 2019