बॉडीगार्ड शेरा के बेटे के लिए एक्शन फिल्म बनाएंगे सलमान खान

By: Geeta Mon, 22 Apr 2019 7:19:09

बॉडीगार्ड शेरा के बेटे के लिए एक्शन फिल्म बनाएंगे सलमान खान

सलमान खान इन दिनों अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के जरिये बॉलीवुड में नए चेहरों को लांच करने का काम कर रहे हैं। सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को बॉलीवुड से परिचित कराने वाले सलमान खान अब अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर की लांचिंग की तैयारी में हैं। इन दिनों वे टाइगर के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। सलमान खान को ऐसा महसूस हो रहा है कि टाइगर को यंग रोमांटिक हीरो की जगह एक्शन फिल्म सूट करेगी। गौरतलब है कि शेरा का बेटा टाइगर सलमान खान के सामने ही बड़ा हुआ है और वे टाइगर के लिए प्रोटेक्टिव हैं। टाइगर की माचो और स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी है। इसलिए सलमान खान मानते हैं कि उसके ऊपर एक्शन फिल्म सूट करेगी। सलमान खान ने अपनी टीम को एक अच्छी एक्शन थ्रिलर स्क्रिप्ट ढूंढऩे के लिए कहा है।

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से वे लगातार इस फिल्म के पोस्टरों को जारी करते हुए दर्शकों में इस फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा कर रहे हैं। जैसे-जैसे पोस्टर जारी होते जा रहे हैं दर्शकों की उत्सुकता फिल्म के प्रति बढ़ती जा रही है। ‘भारत’ 5 जून को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का टे्रलर 24 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com