सलमान खान की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने की असली वजह आई सामने, शाहरुख की होगी एंट्री!
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Sept 2019 5:05:27
दर्शक 'इंशाअल्लाह (Inshallah)' में सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब थे। लेकिन इससे पहले कि सबकी ये इच्छा पूरी होती सलमान खान ने फिल्म छोड़ दी। हालाकि, सलमान खान के फिल्म छोड़ने की वजह क्रिएटिव डिफ्रेंसेस बताया गया है लेकिन बॉलीवुड गलियारों में कुछ और ही चल रहा है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आलिया के साथ किसिंग सीन होने के चलते सलमान ने फिल्म छोड़ दी।
Koimoi में छपी रिपोर्ट की मानें तो 'इंशा अल्लाह' की स्क्रिप्ट के मुताबिक सलमान और आलिया के बीच कुछ लिप लॉक सीन थे। सलमान खान ने भंसाली से इस तरह के सीन हटाने के लिए कहा लेकिन डायरेक्टर ये बदलाव करने को राजी नहीं हुए। ऐसे में सलमान ने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। पहले तो ये रिपोर्ट आई थी कि भंसाली ने फिलहाल फिल्म को टालने का फैसला कर दिया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने सलमान के बिना ही आगे बढ़ने का फैसला लिया है। ऐसे में सलमान के एग्जिट होने के बाद अब भंसाली शाहरुख खान को अप्रोच कर रहे है। शाहरुख के बाद ऋतिक का नाम भी सामने आया। लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं है। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है और आखिर में आलिया भट्ट के साथ कौन नजर आता है ये तो समय ही बताएगा।