पुन: सेंसर हुई ‘भारत’, लगे 24 कटे, 15 मिनट की छोटी हुई फिल्म, कहाँ चूका सेंसर बोर्ड. . . .

By: Geeta Sat, 01 June 2019 6:42:40

पुन: सेंसर हुई ‘भारत’, लगे 24 कटे, 15 मिनट की छोटी हुई फिल्म, कहाँ चूका सेंसर बोर्ड. . . .

कुछ दिनों पूर्व ही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट और आपत्ति के ‘यू’ प्रमाण पत्र जारी किया था। यह अपने आप में हैरान करने वाला था, क्योंकि पिछले कुछ समय में प्रदर्शित हुई सभी फिल्मों को सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र देने से पहले किसी न किसी तरह की आपत्ति जताई थी, लेकिन सलमान खान की फिल्म में ऐसा नहीं किया गया। लेकिन जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार सलमान खान की अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘भारत’ को पुन: संशोधित किया गया है। इस फिल्म में 24 कट लगाए गए हैं जिसके चलते अब इसकी लम्बाई 180 मिनट से सिमट कर 165 मिनट रह गई है।

Salman Khan,bharat,bharat promotion,katrina kaif,bharat trimmed down,bharat salman,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,कैटरिना कैफ

सेंसर बोर्ड को तो सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा और उन्होंने बिना कोई कट लगाए फिल्म को पास कर दिया, लेकिन सलमान और अली अब्बास जफर ने मिलकर अपनी इस महत्त्वाकांक्षी फिल्म में 24 कट्स लगा डाले।

View this post on Instagram

Father + son... #bharat #promotions

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Salman Khan,bharat,bharat promotion,katrina kaif,bharat trimmed down,bharat salman,entertainment,bollywood ,सलमान खान,भारत,कैटरिना कैफ

दरअसल सलमान को महसूस हुआ कि फिल्म बहुत लंबी हो रही है और कहीं दर्शक ऊब न जाए। लंबी फिल्म होने से एक दिन में चलने वाले शो की संख्या भी कम होगी जिसका सीधा असर बिजनेस पर होगा। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर सलमान और अली अब्बास जफर ने फिल्म को छोटा कर डाला। 180 मिनट की फिल्म 165 मिनट की हो गई। यानी कि पूरे 15 मिनट की फिल्म छोटी कर दी गई। सलमान खान की ‘भारत’ दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है, जिसमेंं उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही और तब्बू (सिर्फ एक दृश्य में) जैसे सितारे हैं। सलमान अभिनीत ‘भारत’ नामक किरदार के जीवन के सात दशक दिखाए गए हैं। इतना लंबी अवधि दिखाने के कारण ही फिल्म की लंबाई भी ज्यादा हो रही थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com