‘कागज’ का निर्माण करेंगे सलमान खान, ‘तेरे नाम-2’ को लेकर कोई जवाब नहीं

By: Priyanka Maheshwari Thu, 11 July 2019 2:46:25

‘कागज’ का निर्माण करेंगे सलमान खान, ‘तेरे नाम-2’ को लेकर कोई जवाब नहीं

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी हालिया और हिट हुई फिल्म ‘भारत (Bharat)’ के बाद अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग-3 (Dabangg-3)’ की शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इसके साथ ही वे अपनी अगली योजनाओं पर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में टीवी शो नच बलिए को प्रोड्यूस करने के बाद सलमान खान एक बार फिर से बतौर निर्माता एक और फिल्म शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक (Satish Kaushik) करेंगे जो सलमान खान के साथ पहले ‘तेरे नाम’ बना चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे सलमान खान के साथ अभिनय भी कर चुके हैं। हाल ही में वे उनके साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आए थे।

Salman Khan,satish kaushik,kaagaz,tere naam,salman khan new movie,salman khan news,entertainment,bollywood ,सलमान खान,सतीश कौशिक,तेरे नाम,कागज

सतीश कौशिक अब ‘कागज’ बनाम की एक फिल्म से फिर से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी सुनने के बाद सलमान ने तुरन्त इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई। सतीश ने उनसे पूछा कि क्या वह फिल्म प्रोड्यूस करना चाहेंगे। सलमान ने इसके लिए हाँ कह दिया, पर वे इसे अपने बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे। सतीश ने सलमान से तेरे नाम-2 के बारे में भी बात की है लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर सलमान खान ने कोई जवाब नहीं दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com