सलमान खान पर भारी पड़े तमिलरॉकर्स, 'दबंग 3' को किया ऑनलाइन लीक
By: Priyanka Maheshwari Sat, 21 Dec 2019 09:33:43
सलमान खान (Salman Khan), सोनाक्षी सिन्हा और साईं मंजरेकर (Sai Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' बॉक्स ऑफिस पर कल शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। इस फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। सलमान ने फिल्म को लीक से बचाने की काफी कोशिश की थी। यहां तक कि शूट के दौरान भी उन्होंने सेट पर काफी पाबंदियां लगाई भी हुई थीं। लेकिन इसके बावजूद फिल्म लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्में लीक करने के लिए चर्चित तमिलरॉकर्स ने 'दबंग 3' का डाउनलोड लिंक अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने कोई फिल्म लीक की हो। वह इससे पहले 'कबीर सिंह', 'अवेंजर्स एंडगेम', 'पागलपंती', 'साहो' और 'बाला' जैसी कई फिल्में लीक कर चुका है। बात करें 'दबंग 3' को मिल रहे रिस्पॉन्स की, तो बॉक्स ऑफिस पर इसे अच्छी ओपनिंग मिली है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, 'दबंग 3' की अच्छी शुरुआत हुई है। वेबसाइट के मुताबिक 'दबंग 3' ने पहले दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की है। हालांकि नागरिकता कानून को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन का असर इसके कलेक्शन पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे, सलमान खान अभिनीत दबंग-3 को 120 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व ही सैटेलाइट राइट, म्यूजिक राइट और प्राइम वीडियो राइट्स के जरिए 155 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। इस तरह से यह 35 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है। अब प्रदर्शन के साथ ही जो भी कमाई आएगी वह पूरी तरह से मुनाफा ही होगा। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। इसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सई मांजरेकर और माही गिल जैसे स्टार्स हैं।