सलमान खान का पूल में जबरदस्त स्टंट, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 June 2019 11:52:05

सलमान खान का पूल में जबरदस्त स्टंट, वीडियो वायरल

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म वल्र्डवाइड स्तर पर अब तक 250 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर चुकी है। एक तरफ जहां सलमान खान (Salman Khan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे है वही दूसरी और वे शारीरिक फिटनेस का भी ध्र्यान दे रहे। हाल ही में उन्होंने अपना एक शर्टलेस फोटो शेयर किया था जिसे उनके फैंस खूब लाइक और शेयर किया था। अब सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैकफ्लिप डाइव मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सलमान रिवर्स जंप कर पूल में डाइव कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में सुल्तान फिल्म का जग घुमया चल रहा है। सलमान ब्लू अटायर में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 2 लाख 40 हजार व्यूज़ मिल चुके हैं।

View this post on Instagram

Woh mere peche wire kis cheez ka hai . . Can u guess pls?

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

वही कुछ दिन पहले सलमान ने Exercise करते हुए कुछ वीडियो शेयर किए थे जिनकों फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बताते चलें कि सलमान भारत फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें सलमान के अलावा कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ ने भी मुख्य किरदार निभाया है। यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का हिंदी रीमेक है। इसमें सलमान के किरदार का नाम भारत और कटरीना ने कुमुद रैना का रोल प्ले किया है।

View this post on Instagram

I am @beingstrongindia and he is @realstrong.in @aaba81

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

फिल्म में सलमान के किरदार को 18 साल से लेकर 70 साल तक का दिखाया गया है। अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान-सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) की जोड़ी अपना जलवा दिखाने को तैयार है। इस फिल्म को डांसर प्रभु देवा (Prabhu Deva) डायरेक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com